'चिता पर उनके हाथ में रखना मेरा हाथ': झकझोर कर रख देगा सैन्य कपल का सुसाइड केस

आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल की सुसाइड के बाद उनकी कैप्टन पत्नी रेनू तंवर ने भी दिल्ली में जान दे दी। दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। जानें पूरी कहानी।

आगरा। UP के आगरा में एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) के सुसाइड के बाद उनकी आर्मी में कैप्टन पत्नी रेनू तंवर (28) ने भी दिल्ली में आत्महत्या कर ली। हसबैंड का शव आगरा के एयरफोर्स कैंपस स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था, जबकि पत्नी ने दिल्ली के आर्मी गेस्ट हाउस में खुदकुशी की। दोनों ने करीब 2 साल पहले ही लव मैरिज की थी।

सुसाइड नोट में लिखीं ये भावुक अपील

Latest Videos

रेनू के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। पुलिस का मानना है कि पति की मौत की सूचना के बाद रेनू ने यह खौफनाक कदम उठाया। रेनू आगरा के आर्मी अस्पताल में तैनात थीं और अपनी मां के इलाज के लिए 14 अक्टूबर को दिल्ली गई थीं।

पति का आगरा में तो पत्नी का शव राजस्थान हुआ अंतिम संस्कार

दीनदयाल के भाई ने आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम विदाई दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया। रेनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पैतृक गांव राजस्थान भेजा गया है।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत के बाद पत्नी का सुसाइड

सोमवार की रात दीनदयाल ने अपने सरकारी आवास में सुसाइड किया। मंगलवार सुबह तक दरवाजा न खोलने पर स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा, जहां उनका शव बेडशीट से पंखे से लटका मिला। साथियों का कहना है कि रात को दीनदयाल खुश थे, लेकिन उनकी सुसाइड ने सबको चौंका दिया। उधर पत्नी रेनू दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ थीं। जब उन्होंने दीनदयाल के मौत की खबर सुनी, तो उन्होंने भी सुसाइड करने का फैसला किया। बुधवार को रेनू का शव गेस्ट हाउस के कमरे में पंखे से लटका मिला।

सुसाइड नोट में लिखा- "हमारा अंतिम संस्कार साथ करना"

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कैप्टन रेनू ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा था कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार उनके पति के साथ ही किया जाए। फिलहाल, इस मामले की जांच वायु सेना और आर्मी के अधिकारी कर रहे हैं।

बिहार और राजस्थान से थे दोनों अधिकारी

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल बिहार के मोरार गांव, बिहार शरीफ से थे, जबकि रेनू तंवर राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थीं। दोनों आगरा के शाहगंज इलाके के एयरफोर्स सरकारी आवास में रहते थे, जहां उनकी इस दुखद कहानी का अंत हुआ।

दोनों अधिकारियों की सुसाइड की जांच जारी

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल और कैप्टन रेनू तंवर की सुसाइड के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वायु सेना और आर्मी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, और दोनों की मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए गहराई से छानबीन की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें...

वोट के बदले दुल्हन? UP पंप अटेंडेंट ने विधायक से किया अनोखा अनुरोध, Video Viral

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का हॉफ एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस ने मथुरा में जाकर मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM