'चिता पर उनके हाथ में रखना मेरा हाथ': झकझोर कर रख देगा सैन्य कपल का सुसाइड केस

Published : Oct 17, 2024, 03:50 PM ISTUpdated : Oct 17, 2024, 03:51 PM IST
Flight lieutenant Deendayal and army captain wife Renu Tanwar commit suicide

सार

आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल की सुसाइड के बाद उनकी कैप्टन पत्नी रेनू तंवर ने भी दिल्ली में जान दे दी। दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। जानें पूरी कहानी।

आगरा। UP के आगरा में एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) के सुसाइड के बाद उनकी आर्मी में कैप्टन पत्नी रेनू तंवर (28) ने भी दिल्ली में आत्महत्या कर ली। हसबैंड का शव आगरा के एयरफोर्स कैंपस स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था, जबकि पत्नी ने दिल्ली के आर्मी गेस्ट हाउस में खुदकुशी की। दोनों ने करीब 2 साल पहले ही लव मैरिज की थी।

सुसाइड नोट में लिखीं ये भावुक अपील

रेनू के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। पुलिस का मानना है कि पति की मौत की सूचना के बाद रेनू ने यह खौफनाक कदम उठाया। रेनू आगरा के आर्मी अस्पताल में तैनात थीं और अपनी मां के इलाज के लिए 14 अक्टूबर को दिल्ली गई थीं।

पति का आगरा में तो पत्नी का शव राजस्थान हुआ अंतिम संस्कार

दीनदयाल के भाई ने आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम विदाई दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया। रेनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पैतृक गांव राजस्थान भेजा गया है।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत के बाद पत्नी का सुसाइड

सोमवार की रात दीनदयाल ने अपने सरकारी आवास में सुसाइड किया। मंगलवार सुबह तक दरवाजा न खोलने पर स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा, जहां उनका शव बेडशीट से पंखे से लटका मिला। साथियों का कहना है कि रात को दीनदयाल खुश थे, लेकिन उनकी सुसाइड ने सबको चौंका दिया। उधर पत्नी रेनू दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ थीं। जब उन्होंने दीनदयाल के मौत की खबर सुनी, तो उन्होंने भी सुसाइड करने का फैसला किया। बुधवार को रेनू का शव गेस्ट हाउस के कमरे में पंखे से लटका मिला।

सुसाइड नोट में लिखा- "हमारा अंतिम संस्कार साथ करना"

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कैप्टन रेनू ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा था कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार उनके पति के साथ ही किया जाए। फिलहाल, इस मामले की जांच वायु सेना और आर्मी के अधिकारी कर रहे हैं।

बिहार और राजस्थान से थे दोनों अधिकारी

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल बिहार के मोरार गांव, बिहार शरीफ से थे, जबकि रेनू तंवर राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थीं। दोनों आगरा के शाहगंज इलाके के एयरफोर्स सरकारी आवास में रहते थे, जहां उनकी इस दुखद कहानी का अंत हुआ।

दोनों अधिकारियों की सुसाइड की जांच जारी

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल और कैप्टन रेनू तंवर की सुसाइड के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वायु सेना और आर्मी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, और दोनों की मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए गहराई से छानबीन की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें...

वोट के बदले दुल्हन? UP पंप अटेंडेंट ने विधायक से किया अनोखा अनुरोध, Video Viral

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का हॉफ एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस ने मथुरा में जाकर मारी गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी