होली के त्यौहार को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म होता जा रहा है। इस बीच लखनऊ में बाहुबली गुजिया और सोने-चांदी की पिचकारी की चर्चाएं जमकर हो रही हैं। हालांकि इनकी कीमत भी हैरान करने वाली है।
लखनऊ: होली की खुमारी इन दिनों सभी पर छाई हुई है। हर वर्ग के लोग होली को खास तरह से मनाने के लिए तैयारियों जुटे हुए हैं। इसी बीच लखनऊ की एक दुकान में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन बाहुबली गुजिया को खाने का था। खासा संख्या में लोग इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और वह बाहुबली गुजिया को खाने के दौरान पानी पीते नजर आए।
क्यों रखा गया बाहुबली गुजिया नाम
लखनऊ की ही एक दुकान के द्वारा बाहुबली गुजिया को पेश किया गया है। आकार और वजन के हिसाब से ही इस गुजिया का नाम बाहुबली गुजिया रखा गया है। गुजिया का वजन 2 किलो बताया जा रहा है। इस गुजिया के एक पीस की कीमत ही 6 हजार रुपए है। इन बाहुबली गुजिया को देखने और इसका स्वाद चखने को लेकर लोगों में जमकर उत्साह भी देखा जा रहा है। बाहुबली गुजिया सामान्य तौर पर खाई जानी वाली तकरीबन 20 से 25 गुजिया को मिला देने पर बनने वाली गुजिया जितनी बड़ी है। वहीं जब बाहुबली गुजिया को खाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो कुछ महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए इसमें हिस्सा भी लिया। बाद में इन महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। हालांकि कई भी बाहुबली गुजिया को खत्म नहीं कर पाया।
सोने-चांदी की पिचकारी और बाल्टी भी बाजार में उपलब्ध
वहीं लखनऊ में ही सोने-चांदी से बनी हुई पिचकारी भी बिक रही है। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी से बनी पिचकारी और बाल्टी भी बिक रही हैं। सिल्वर प्लेटेड पिचकारी की कीमत 2 हजार से 10 हजार रुपए की है। जबकि बाल्टी की कीमत 5 हजार से 30 हजार तक है। भगवान को पिचकारी और बाल्टी अर्पित करने के लिए भी सोने औऱ चांदी की छोटी पिचकारियों का निर्माण करवाया गया है। रिपोर्टस के अनुसार लखनऊ के सर्राफा बाजार में 2 हजार से लेकर 2 लाख तक की पिचारियां भी मौजूद हैं।
बहराइच: अवैध पटाखा फैक्टी में विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी, 4 लोग हुए घायल