
वाराणसी। वाराणसी में एक परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। सब्जी मार्केट ले जा रहे पुत्र की पिता के सामने दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जिससे स्थानीय नागरिक एवं परिजनों ने सुंदरपुर चौराहे पर बच्चे का शव रखकर चक्का जाम कर किया। इस दौरान पुलिस के समाने परिजनों ने ईट पत्थर से जेसीबी पर पथराव कर दिया। जिसके बाद माहौल गर्म हो गया। करीब 2 घंटे चक्का जाम के बाद कैंट विधायक पहुंचे। परिजनों से बात करते हुए सांत्वना व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि घटना में दोषी सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए इसको लेकर एसीपी से वार्ता की है।
वाराणसी में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य की योजनाएं चल रही हैं। इसी के तहत सुंदरपुर सब्जी मंडी चौराहे के पास पीडब्ल्यूडी के कार्य छात्र शक्ति कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान जौनपुर निवासी इश्फ़ाक़ अपने पिता के साथ सब्जी लेने पहुंचा था। जहां जेसीबी से टक्कर लगने से गिर गया। जिसके बाद वो गंभारी रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। परिजनों ने आनन फानन में ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित परिजन शव को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान जेसीबी ड्राइवर पर कार्रवाई एवं अधिकारियों की मौके पर बुलाने की मांग पर आड़े रहे। घटना की जानकारी मिलते हैं कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव पहुंचे रास्ता साफ कराया। इसके करीब 1 घंटे बाद परिजन फिर आक्रोशित हो गए हैं और दोबारा चक्का जाम कर दिया। इस दौरान एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, तीन थानों की फोर्स एवं सभी चौकी प्रभारी मौके पर मौजूद है।
सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी घटना को लेकर अधिकारियों एवं परिजनों से बात की गई है। परिजनों ने बताया कि सुंदरपुर सब्जी मंडी आए थे जहां पर हाइड्रा धक्के से बच्चे की मौत हो गई है परिजनों से बातचीत चल रही है परिजन के दादा से बात हुई है उन्होंने कहा कि हमारे आने तक कोई कार्रवाई नहीं की जाए उनके दादा का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद ही आगे का कार्य किया जाएगा। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।