लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा : पुलिस हिरासत में अजय राय, बढ़ी मुश्किलें

Published : Dec 17, 2025, 03:05 PM ISTUpdated : Dec 17, 2025, 04:15 PM IST
Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai (Photo/ANI)

सार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार को पूरे प्रदेश में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी हमला बोलते हुए विरोध कर रही है।

लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र को दिल्ली की स्थानीय अदालत द्वारा लेने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस ने लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा कर रखा है। सभी चौंक-चौराहों और बीजेपी दफ्तर तक कांग्रेस घेराव करती विरोध-प्रदर्शन कर रही है। लखनऊ में जब भाजपा प्रदेश कार्यालय (लखनऊ) का घेराव करने पहुंचे तो कांग्रेस नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज बुधवार को वाराणसी में कांग्रेसियों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे अजय राय को आज हिरासत में लिया गया।

यूपी पुलिस और अजय राय ने क्या कहा

बता दें कि अजय राय को हिरासत में लेने के बाद वाराणसी पुलिस ने कहा यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई है। वहीं इस पूरे मामले में अजय राय केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा