GRAP-4 का असर: नोएडा में पुराने वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 के चालान

Published : Dec 17, 2025, 02:22 PM IST
grap 4 noida bs3 bs4 vehicle ban action

सार

GRAP-4 लागू होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में परिवहन विभाग सख्त हो गया है। BS-3 और BS-4 वाहनों पर प्रतिबंध के बीच 232 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। BS-6, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को छूट दी गई है। दिल्ली बॉर्डर पर भी कड़ी चेकिंग जारी है।

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर की दमघोंटू हवा ने प्रशासन को फिर सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। वायु प्रदूषण को काबू में करने के लिए जैसे ही GRAP-4 लागू हुआ, वैसे ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में परिवहन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया। नियमों के तहत जहां BS-6 श्रेणी के वाहनों को राहत दी गई है, वहीं BS-3 और BS-4 वाहनों की सड़कों पर मौजूदगी पर कड़ी पाबंदी लगा दी गई है।

BS-6 को छूट, पुराने वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

परिवहन विभाग के अनुसार GRAP-4 लागू होने के बाद जिले में BS-4 और उससे नीचे श्रेणी के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल BS-6, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को ही चलने की अनुमति है। इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते पाए गए, जिन पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: गो माता के लिए इको-थर्मल कंबल, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

अब तक 232 वाहनों पर कार्रवाई

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से अब तक GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 232 वाहनों को पकड़ा गया है। इन सभी पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक यह सख्ती जारी रहेगी।

1.25 लाख प्रतिबंधित वाहनों पर विशेष निगरानी

गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि जिले में करीब 1.25 लाख वाहन ऐसे हैं, जो BS-3 और BS-4 श्रेणी में आते हैं। इन वाहनों को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। प्रमुख चौराहों, औद्योगिक क्षेत्रों, एक्सप्रेसवे और दिल्ली से सटे बॉर्डर पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग की जा रही है।

पांच प्रवर्तन टीमें दिन-रात तैनात

नोएडा में परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन टीमें चौबीसों घंटे सड़कों पर सक्रिय हैं। इन टीमों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि GRAP-4 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और प्रतिबंधित वाहनों को किसी भी हाल में सड़कों पर चलने न दिया जाए।

दिल्ली बॉर्डर पर सघन जांच

नोएडा से सटे दिल्ली बॉर्डर पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। यहां आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है, ताकि प्रतिबंधित वाहनों की जिले में एंट्री रोकी जा सके।

एआरटीओ का स्पष्ट संदेश

एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन नंद कुमार ने कहा कि GRAP-4 के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। प्रदूषण कम करना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी
बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज