कानपुर टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी फैन 'टाइगर रॉबी' पर हमला-Watch Video

Published : Sep 27, 2024, 05:16 PM IST
कानपुर टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी फैन 'टाइगर रॉबी' पर हमला-Watch Video

सार

कानपुर में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान 'टाइगर रॉबी' नामक एक बांग्लादेशी फैन पर हमला हुआ। रॉबी ने बताया कि उनके पेट और सीने पर वार किए गए, लेकिन पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेशी फैन के साथ हुए एक बुरे अनुभव ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है। मैच देखने पहुंचे बांग्लादेशी फैन 'टाइगर रॉबी' पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घायल रॉबी को कानपुर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

रॉबी ने बताया कि उनके पेट और सीने पर वार किए गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि, ''सी ब्लॉक के एंट्रेंस पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वो ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। हमें लगता है कि डिहाइड्रेशन के कारण ऐसा हुआ होगा। हम डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'' पुलिस अधिकारी रॉबी को सांत्वना देते हुए एक वीडियो भी सामने आया है...

दूसरे टेस्ट मैच में जब भारत, बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था, तब सी ब्लॉक की बालकनी से रॉबी राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे और नारे लगा रहे थे। उन पर हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

 

वहीं, मैच की बात करें तो पहले दिन बारिश के कारण खेल जल्दी रोकना पड़ा। उस समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन था। मोमिनुल हक (40) और मुशफिकुर रहीम (6) क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश ने साकिब अल हसन (0), शादमान इस्लाम (24) और नजमुल हुसैन शान्तो (31) के विकेट गंवा दिए हैं। आकाश दीप ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया है। इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी