हाथरसः स्कूल से फ़ोन आया कि बेटा बीमार, पहुंचे तो कार में मिली लाश

Published : Sep 27, 2024, 05:04 PM IST
हाथरसः स्कूल से फ़ोन आया कि बेटा बीमार, पहुंचे तो कार में मिली लाश

सार

स्कूल डायरेक्टर के पिता समेत कई लोग गिरफ्तार। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक और बच्चे की बलि देने की योजना थी।

हाथरस: उत्तर प्रदेश में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दूसरी कक्षा के छात्र की स्कूल अधिकारियों ने 'बलि दे दी'। बच्चे का शव पहले स्कूल के हॉस्टल में मिला था। मामले में स्कूल डायरेक्टर, डायरेक्टर के पिता और तीन शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। 

मामला रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल का है। पुलिस का कहना है कि स्कूल डायरेक्टर के पिता दिनेश बागल तांत्रिक क्रियाओं में विश्वास रखते थे। बताया जा रहा है कि स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि दी गई। बच्चे को स्कूल कैंपस में बने कुएं के पास मारने की योजना थी। लेकिन हॉस्टल से बाहर निकालते समय बच्चा रोने लगा। इसके बाद दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। स्कूल से तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद हुई हैं।

बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा के एक और छात्र की बलि देने की योजना थी। 6 सितंबर को इस योजना को अंजाम दिया जाना था, लेकिन यह असफल रही। इस बार जिस बच्चे की हत्या हुई है, उसके पिता को बीते मंगलवार को फोन आया था। फोन पर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उनका बेटा बीमार है। पिता जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को स्कूल डायरेक्टर अपनी कार से अस्पताल ले गए हैं। इसी कार से बच्चे का शव बरामद हुआ।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी