उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देशों में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आज अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात कही।
CM योगी आदित्यनाथ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम लिए बिना पड़ोसी मुल्क में मची उथल पुथल और अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर निशाना साधा। BJP नेता ने अयोध्या में ब्रह्मलीन महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति अनावरण के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम भाग लिया। जहां उन्होंने कहा-"भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं। मंदिर तोड़ जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और तभी भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कि इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों पैदा हुई है। हमें याद करना चाहिए, जो समाज इतिहास के गलतियों से सबक नहीं लेता। उसके उज्जवल भविष्य पर ग्रहण लग जाता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।"
बता दें कि बांगलादेश में मौजूदा स्थिति काफी खराब है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पड़ोसी मुल्क की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और भाग कर भारत आ गई। उन्होंने 5 अगस्त को ही देश छोड़ दिया था और उनका हेलिकॉप्टर उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था।
ये भी पढ़ें: शेख हसीना ने की गाजियाबाद में शॉपिंग, जानें बांग्लादेश की पूर्व PM ने क्या खरीदा