लखनऊ की शान को शर्मसार! बड़ा इमामबाड़ा की भूलभुलैया में युवक ने किया पेशाब, वीडियो वायरल

Published : Jan 03, 2026, 12:07 PM IST

Lucknow Viral Video : लखनऊ के ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा में युवक द्वारा आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। चौक थाने में FIR दर्ज, CCTV और सोशल मीडिया के जरिए आरोपी की तलाश जारी। धार्मिक भावनाएं आहत, सख्त कार्रवाई की मांग।

PREV
15
बड़ा इमामबाड़ा में युवक का वीडियो वायरल, मचा बवाल

लखनऊ की पहचान और शिया समुदाय की आस्था का प्रतीक बड़ा इमामबाड़ा एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना के कारण सुर्खियों में है। इतिहास, तहजीब और धार्मिक मर्यादा के लिए मशहूर इस धरोहर की भूलभुलैया के भीतर एक युवक द्वारा आपत्तिजनक हरकत किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने न केवल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है।

25
नया साल और चौक थाने की पहली FIR

वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद ट्रस्ट के सहायक कार्यालय अधीक्षक ने चौक कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नए साल की पहली एफआईआर दर्ज करते हुए धार्मिक पवित्रता भंग करने और सार्वजनिक शालीनता को ठेस पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

35
सीसीटीवी और सोशल मीडिया से आरोपी की तलाश

पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान में जुट गई है। बड़ा इमामबाड़ा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं जिस सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो पहली बार साझा हुआ, उसकी भी गहन जांच की जा रही है।

45
जांच में जुटी है यूपी पुलिस

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो हालिया है या पहले का, और इसे किस मंशा से वायरल किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद युवक इतनी संवेदनशील जगह पर इस तरह की हरकत करने में कैसे सफल हुआ।

55
श्रद्धालुओं में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

बड़ा इमामबाड़ा शिया समुदाय के लिए पवित्र स्थल होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ की पहचान भी है। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और धर्मगुरुओं में भारी आक्रोश है। सभी ने एक स्वर में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की निंदनीय हरकत करने की हिम्मत न कर सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories