बांदा में दुल्हन को लेने के लिए बैलगाड़ी पर निकला दूल्हा, अनोखी बारात को देख लोगों को याद आया गुजरा जमाना, देखें Video

यूपी के बांदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा। बैलगाड़ी पर निकली बारात को देखकर लोगों खूब सराहना कर रहे हैं।

बांदा: आधुनिकता और बढ़ते फैशन के दौर में चंद लोग ही ऐसे हैं जो आज भी अपनी पुरानी परंपराओं को बचाकर रखने का काम कर रहे हैं। हालांकि बांदा में जब एक बारात निकली तो लोगों को उनकी पुरानी परंपरा याद आ गई। किसान परिवार की ओर से परंपरागत तरीके से निकाली गई बारात फैशन के इस दौरान में मिसाल बनकर सामने आ रही है। आलम यह है कि लोग अब जगह-जगह इस बारात की चर्चा कर रहे हैं। बारात के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

बारात को निहारते रहे लोग

Latest Videos

अनोखी बारात बांदा के बबेरू क्षेत्र में देखने को मिली। यहां पर दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया को लेने के लिए निकला। जब लोगों ने बैलगाड़ी पर निकल रही बारात को देखा तो वह उसे निहारते ही रहे। शादी के दौरान सनातन धर्म की सभी परंपराओं को विधि पूर्वक निभाया गया। गुजरे जमाने की परंपराओं का ध्यान रखने औ बैलगाड़ी पर इस तरह से बारात निकालने की लोगों के द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। बारात में बैल के सींग पर तिरंगा की आकृति का कपड़ा भी लगाया गया था। इसी के साथ लोग सज-धजकर बैलगाड़ी पर सवार थे। किसान परिवार की इस अनोखी बारात को न ही तेल की बढ़ती कीमतों की चिंता थी और न ही प्रदूषण की। 

 

बारात में शामिल लोगों में दिखा उत्साह

अनोखी बारात में तकरीबन 40 बैलगाड़ियों का काफिला देखकर लोग हैरान रह गए। बारात में लोगों ने देशी वेशभूषा के कपड़े भी पहन रखे थे। बारात में शामिल दूल्हे के द्वारा कहा गया कि वह पहली बार बैलगाड़ी पर बैठा हुआ है। लेकिन जिस तरह से अनोखे अंदाज में यह बारात निकाली जा रही है और लोग उसकी सराहना कर रहे हैं उसे देखकर वह काफी प्रसन्न है। वहीं बारात में शामिल अन्य लोगों में भी इन चीजों को लेकर उत्साह देखने को मिला। इस बारात में कई ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने जीवन में पहली बार बैलगाड़ी को न सिर्फ देखा था बल्कि उस पर बैठने का आनंद भी लिया था।

मुंह से जहर खींचने का किया प्रयास लेकिन नहीं मिली सफलता, कुशीनगर में कोबरा से खेल युवक को पड़ गया भारी, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh