
कुशीनगर: सांप को पकड़ने और वीडियो बनाने के दौरान अक्सर हादसे का मामला सामने आता है। इसी कड़ी में कुशीनगर में स्नैक कैचर की तरह सांप पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक के द्वारा सांप को पकड़कर खेल किया जा रहा था। इस बीच सांप उसे डस लेता है और उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है। युवक के द्वारा जहरीले सांप के साथ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंह से जहर खींचने का प्रयास, नहीं मिली सफलता
घटना तमकुहीराज तहसील के लतवाचट्टी बाजार से सामने आई है। वीडियो में दिख रहा युवक सांप के साथ स्टंट कर रहा था। सामने खड़ा युवक वीडियो बना रहा है और शख्स सांप के साथ खेलकर कुछ जानकारी दे रहा है। इसी बीच युवक आकाश को कोबरा ने डस लिया। सामने दिख रहे वीडियो में युवक मुंह से जहर खींचने का प्रयास भी करता है, लेकिन कुछ देर बाद ही जहर का असर दिखने लगता है और युवक की मौत हो जाती है।
एक्सपर्ट ही करें सांप को पकड़ने का प्रयास
आपको बता दें कि सांप के काटने की इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद विशेषज्ञ कहते हैं कि यह कार्य एक्सपर्ट के द्वारा ही किया जाना चाहिए। सांप को वही लोग पकड़े जो एक्सपर्ट हो या वन विभाग से जुड़े हो। उन लोगों के द्वारा भी सांप को सीधा हाथों से नहीं पकड़ा जाता है। वह पाइप या डंडे के सहारे सांप को काबू में करते हैं और उसके बाद उसे कपड़े, डिब्बे या बोरी में बंद कर ले जाते हैं। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर खुद को एक्सपर्ट बताने के प्रयास में लोग अक्सर बिना नियमों का ध्यान रखे सांप को पकड़ने का प्रयास करते नजर आते हैं। इसी के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। कुशीनगर में युवक के जान गंवाने के बाद मौके पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सांप से खेलते युवक को समझाने का भी प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माना।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।