सार
यूपी के बदायूं में पुलिस चौकी में दारोगा के द्वारा युवक की पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा के द्वारा जमकर गालियां भी दी गई।
बदायूं: 'उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर' और 'मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं' यह स्लोगन अक्सर आपने थाने, चौकी या पुलिस बूथ पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा देखा होगा। हालांकि कई बार जब अपनी शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचते है तो उनके साथ दुर्व्यवहार के मामले में सामने आते हैं। पुलिस पर थाने या चौकी पर सुनवाई न करने का आरोप अब आम बात हो गई है। सामने आए ताजा मामले में बदायूं जनपद के दारोगा ने यूपी पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम किया है। यहां वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। दारोगा ने बेल्ट से युवक को जमकर पीटा और उसके कपड़े भी उतरवाने के लिए कहा।
बिना सोचे-समझे दारोगा ने बरसाया पट्टे, दी गालियां
वायरल हो रहा वीडियो बदायूं जनपद के सिसैया गांव का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसैया के रहने वाले पिंटू जाटव का किसी मामूली सी बात को लेकर भाई के साथ विवाद हो गया था। मदद की आस में पीड़ित पुलिस के पास चौकी पहुंच गया। यहां दारोगा जी हाफ पैंट और बनियान में मौजूद थे। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ही पीड़ित पर पट्टे बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दारोगा पीड़ित को गाली देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
सपा मीडिया सेल ने साझा किया पिटाई का वीडियो
पीड़ित ने आरोप लगाया कि दारोगा ने उससे घूस की मांग की। वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित पैंट उतारता नजर आ रहा है और कह रहा है 'लो दारोगा जी मार लो कितना मारोगे। जान से मार दोगे। सबसे बोलूंगा दारोगा ने मेरे कपड़े फाड़े।' इसके बाद दारोगा वहां मौजूद किसी शख्स से पीड़ित को थाने ले जाने और मेडिकल करवाने की बात कहते हैं। वायरल वीडियो में दारोगा के द्वारा कई गालियां भी दी गई है। वहीं इस वीडियो को समाजवादी मीडिया सेल के द्वारा भी साझा किया गया है। ट्वीट कर लिखा गया कि यूपी के बदायूं में फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने गया ,वहां पर दरोगा जी योगी जी के द्वारा प्रदत असीमित शक्तियों के घमंड में आराम फरमा रहे थे फरियादी ने गुहार लगाई तो नाराज होकर दरोगा जी ने फरियादी के ऊपर फट्टे बरसाए और गंदी गंदी गालियां दी योगीराज में कानून व्यवस्था की दशा।
'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' गाकर कानपुर के दारोगा ने जीता सबका दिल, देखें Viral Video