Barabanki Crime News : एक तरफा प्यार में शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, जुनून इतना कि परिवार से भिड़ा-गंवा दी जान

Published : Jun 12, 2023, 02:15 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 10:53 AM IST
in One sided love young man harass girl even after marriage

सार

कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है। बाराबंकी के इस एक तरफा प्रेम के केस में यह कहावत बिल्कुल खरी उतरती है। सफदरंगज के कूडी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय रामानंद उर्फ पिंटू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

बाराबंकी। कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है। बाराबंकी के इस एक तरफा प्रेम के केस में यह कहावत बिल्कुल खरी उतरती है। सफदरंगज के कूडी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय रामानंद उर्फ पिंटू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह इलाके की ही एक लड़की से एक तरफा प्रेम करता था। समय के साथ युवती की शादी हो गई और वह अपने ससुराल भी चली गई। पर रामानंद ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। हालात इतने खराब हो गए कि युवती की शादी टूटने के कगार पर पहुंची गई। मायके वालों ने रामानंद को समझाने के लिए बुलाया। उस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि लड़की के परिवार वालों ने रामानंद की पीट पीटकर हत्या कर दी। उसका एक दोस्त घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

तलाक के कगार पर पहुंच गया था लड़की का रिश्ता

युवती की शादी के बाद भी रामानंद युवती को मैसेज करता था। इतना ही नहीं उसने युवती के पति को भी ऊट पटांग मैसेज करने शुरु कर दिए। इन सब चीजों की वजह से पति का विश्वास भी अपनी पत्नी पर डगमगा गया और रिश्ता तलाक के कगार पर पहुंच गया। युवती के परिजन इसको लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने बीते रविवार को रात करीबन 10 बजे रामानंद को बात करने के लिए बुलाया। वह अपने दोस्त अभिषेक कुमार के साथ युवती के घर पहुंचा। युवती के परिजनों ने युवक से गंदी हरकतें बंद करने के लिए कहा। पर रामानंद पर प्रेम का जुनून सवार था। वह अपने प्रेम की बातें दोहराने लगा। यह सुनकर परिजनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन लोगों ने रामानंद और उसके दोस्त की लाठी—डंडों से पिटाई शुरु कर दी। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने रामानंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि ​अभिषेक की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार के समझाने के बाद भी मानने को नहीं था तैयार

वारदात की सूचना​ मिलने के बाद पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। लड़की के परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों का कहना है कि रामानंद उनकी लड़की से एक तरफा प्यार करता था। शादी होने के बावजूद वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। सुसराल से उनकी लड़की का रिश्ता टूटने की स्थिति तक पहुंच गया था। उसे समझाने के लिए रविवार की रात को फोन किया गया। पर वह कुछ मानने को तैयार ही नहीं था और विवाद करने गांव तक आ गया। वहीं मारपीट में युवकी की मौत हो गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ