वाराणसी के रंग में रंगे अधिकारी से राजनेता बने एस जयशंकर, दलित बूथ अध्यक्ष के घर जमीन पर बैठकर नाश्ता-देखें तस्‍वीरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-20 समिट की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। अधिकारी से राजनेता बने एस जयशंकर का यह नया रंग…

Contributor Asianet | Published : Jun 12, 2023 5:00 AM IST / Updated: Jun 12 2023, 11:32 AM IST

वाराणसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर जी-20 समिट की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। अधिकारी से राजनेता बने एस जयशंकर का यह नया रंग देखकर कार्यकर्ता भी उत्साहित दिखे। 

Latest Videos

एस जयशंकर ने दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के घर कार्यकर्ताओं के साथ एक पंक्ति में जमीन पर बैठकर नाश्ता किया। आपको बता दें कि वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की 11 से 13 जून तक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी एस जयशंकर अध्यक्षता कर रहे हैं।

सुजाता ने जाहिर की एस जयंशकर के घर आने की खुशी

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सुजाता ने केंद्रीय विदेश मंत्री के अपने घर आने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम लोग उनकी स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। उन्हें इस बात की खुशी है कि एक पॉवरफुल राजनेता उनके घर आ रहा है। दलित बूथ अध्यक्ष के घर नाश्ता करने पहुंचे एस जयशंकर एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह जमीन पर बिछाई गई दरी पर आसीन हुए। 

उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी थे। उनके नाश्ते के लिए खीर, सत्तू—पूरी और दो तरह की सब्जियों का इंतजाम था। सुजाता की पूरी फैमिली ने अतिथियों का स्वागत किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अन्य कार्यकर्ताओं की तरह जमीन पर बैठकर खा रहे हैं।

इन विषयों पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि वाराणसी में 11 से 13 जून तक जी-20 की बैठक चल रही है। बैठक में जी-20 के विकास मंत्री शामिल हो रहे हैं। विकास की बढ़ती चुनौतियों के अलावा बैठक में बैठक आर्थिक मंदी, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता के अलावा खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा पर भी चर्चा होगी। बैठक में चर्चा जीवन-यापन के संकट सहित वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला व्यवधान और भू-राजनीतिक संघर्ष एवं तनाव पर भी केंद्रित रहेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन