UP के बाराबंकी में भयानक धमाका: 2 लोगों की मौत, मरने वालों के उड़ गए चिथड़े

Published : Nov 13, 2025, 05:21 PM IST
Explosion hits bus in Syria

सार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। बलास्ट के बाद भीषण आग लग गई, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। धमाका इतना भयानक था कि इसकी गूंज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हदासे के बाद इलाक में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि यह एक्सीडेंट इना भयानक था कि पांच किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनाई दी।

बारंंबकी में डर और दहशत का माहौल

दरअसल, यह हादसा बारंबकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव का है। जहां इस वक्त डर और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और मौके पर पहुंची। फिलहाल डीएम-एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं। वहीं फैक्ट्री और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।हालांकि दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

धमाके बाद चिथड़े उड़ गए और मरने वालों की सारी अंतड़ियां बाहर

बता दें कि यह बलास्ट इतना भयानक था कि जिन दो लोगों की इस घटना में जान गई है उनके चिथड़े उड़ गए। इतना ही नहीं एक युवक फैक्ट्री से करीब 100 मीटर दूर खेत में जा गिरा। उसका शव देखकर लोगों का दिल दहला गया, उसकी सारी अंतड़ियां बाहर आ चुकी थीं। धमाके के बाद हालात और भयावह हो गए। फैक्ट्री और आसपास के मकानों में आग लग गई। धमाके की आवज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई।

लोगों को लगा यह धमाका दिल्ली जैसा

जैसे लोगों ने गांव के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो उनको लगा कि यहां भी दिल्ली जैसा कोई धमाका हो गया है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। लेकिन यह धमाका सिर्फ फैक्ट्री का था। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं लगा है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार