
Barabanki Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के दिन मंडप से लापता हुई युवती शिल्पा (22) का शव प्रेमी जितेंद्र के साथ एक आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला। यह वारदात लालपुर मजरे भरथीपुर गांव की है, जहां 5 मई को शिल्पा की शादी तय थी।
शिल्पा के गायब होने के करीब 36 घंटे बाद, बुधवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर दुल्हन और उसके प्रेमी जितेंद्र के शव लटके मिले। दोनों ने एक ही साड़ी से फांसी लगाई थी। यह नज़ारा देखकर पूरे गांव में मातम छा गया।
जब दुल्हन मंडप से लापता हुई, तो परिजनों ने समाज में बदनामी से बचने के लिए दूल्हे की शादी उसी के छोटे भाई की बेटी धर्मराज की बेटी से करवा दी। यह फैसला आनन-फानन में लिया गया ताकि परिवार की इज्जत बची रहे।
घटना स्थल से पुलिस को एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें शिल्पा ने लिखा है— "हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, हमारे इस फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं। जीते जी नहीं मिल सके, अब मर कर तो मिल सकते हैं।"
सुसाइड नोट में शिल्पा ने अपने परिवार को भी निशाने पर लिया है। उसने लिखा— “जब मुझे पता चला कि मेरे जानू (जितेंद्र) के खिलाफ शिकायत हुई है, तो मैं टूट गई। हमारी सबसे बड़ी गलती थी—प्यार करना।” शिल्पा ने लिखा कि उसके घरवाले उनकी खुशी देख नहीं पाए।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी जितेंद्र भी शादी की रात से गायब था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
सफदरगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।