...जब बाराबंकी में आपस में भिड़ गईं एक ही घर में आईं दो बारातें, मारपीट में टूट गएं लाठी-डंडे, फिर क्या हुआ...देखें वीडियो

Published : Jun 10, 2023, 04:10 PM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 04:14 PM IST
Barabanki news two baratis clashed over dance dozens of people injured in stone pelting

सार

बाराबंकी के बदोसराय इलाके के हजरतपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक मुस्लिम परिवार में दो बेटियों की शादी के लिए आई बारात आपस में भिड़ गई। जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलें।

बाराबंकी। बाराबंकी के बदोसराय इलाके के हजरतपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक मुस्लिम परिवार में दो बेटियों की शादी के लिए आई बारात आपस में भिड़ गई। जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलें। जिसे जो मिला, उसने वही उठाकर, दूसरे पक्ष पर फेंकना शुरु कर दिया। घटना में डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

दो भाइयों के बेटियों की एक ही दिन होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार, हजरतपुर गांव के हलीफ और गरीब दो भाईयों की बेटियों की शादी एक ही दिन होनी थी। हनीफ की बेटी के बाराती टिकैतनगर से आए हुए थे, जबकि गरीब की बेटी के बाराती सफदरगंज से आए हुए थे। दोनों बारातों में डीजे की व्यवस्था थी और दोनों ही बाराती धूमधाम से नाचते-गाते हुए जा रहे थे। उसी दरम्यान, गांव के एक रास्ते पर दोनों बारातों ने एक दूसरे को क्रास किया।

 

 

सड़क क्रास करते समय बारातियों में हुई धक्का-मुक्की

उसी समय एक पक्ष के बाराती से दूसरे पक्ष के बाराती की धक्का-मुक्की हो गई। उसी से विवाद शुरु हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़ें। जब लाठी-डंडे टूट गएं तो पास की झाड़ियों और पेड़ों को उठाकर एक दूसरे पर फेंकने लगे। ईंट—पत्थर भी फेंके गए। जिसे जो मिला, उसने वही दूसरे पक्ष के बाराती पर दे मारा। इस दौरान बीच बचाव की भी कोशिशें हुईं। पर वह नाकाम रही। दोनों पक्ष के बाराती उग्र हो गए। गांव में दहशत फैल गई।

दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत

वहां मौजूद किसी शख्स ने उस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। दोनों बारातों के आपस में भिड़ने का वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब यह मामला पुलिस अधिकारियों की जानकारी में आया तो जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस का कहना है कि हालात को नियंत्रण में कर लिया गया है। दोनों पक्ष के बारातियों की तरफ से शिकायत मिली है। केस दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का स्किल्ड यूपी मॉडल सफल: युवा बने आत्मनिर्भर, महिलाएं बनीं आर्थिक शक्ति
यूपी में किसानों की लगी लॉटरी, CM योगी के ऐलान से खुश हो गए अन्नदाता