बाराबंकी में प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिरने से मचा हड़कंप, 40 बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्राइवेट स्कूल की छत गिरने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा अचानक शुक्रवार को गिर गया। जिससे स्कूल में पढ़ रहे 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और विद्यालय को सील कर दिया गया है। सीएम ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में पांच बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

 

Latest Videos

 

अवध एकेडमी स्कूल में हादसा

बाराबंकी के जहांगीरााद थाना क्षेत्र में स्थित अवध एकेडमी दो मंजिला भवन में स्थित है। शुक्रवार सुबह पहली मंजिल पर स्थित क्लास के बच्चे प्रार्थना के लिए नीचे उतर रहे थे। तभी छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। चूंकि छज्जा कमजोर था, इस कारण अधिक संख्या में बच्चे छज्जे पर होने के कारण वह गिर गया।। ऐसे में अधिकतर बच्चे छज्जा गिरने के साथ ही गिरने से घायल हो गए। जिन्हें तुंरत जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया।

स्कूल को किया सील

बताया जा रहा है कि इस स्कूल की मान्यता महज जूनियर हाईस्कूल तक थी। लेकिन उसे इंटरमीडिएट तक चलाया जा रहा था। वहीं स्कूल का भवन भी गुणवत्ता युक्त नहीं था। इस कारण उसका छज्जा भरभराकर गिर गया। ये तो अच्छा हुआ कि किसी के उपर छज्जा नहीं गिरा, नहीं तो उसकी मौत हो जाती। इस स्कूल को पहले भी मानक के अनुसार नहीं होने के कारण सील कर दिया था। लेकिन स्कूल संचालक ने सांठगांठ कर खुलवा लिया था। चूंकि अब स्कूल में हादसा हो गया है। इस कारण सभी जिम्मेदार फरार हो गए। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

खतरे से बाहर हैं बच्चे

हादसे की जानकारी मिलते ही लोग बच्चों को लेकर अस्पताल भागे, कोई प्राइवेट तो कोई सरकारी अस्पताल लेकर गया। काफी संख्या में घायल बच्चों को देख अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल