
मुर्गे की रेट पर छिड़ी जंग।सवान का महीना खत्म हो चुके है। इसके बाद नॉन वेज प्रेमी चिकन खाने को लेकर उतवाले नजर आ रहे है। इसका एक नजरा 21 अगस्त को यूपी के बिजनौर में स्थित धामपुर के पहाड़ी दरवाजा बाजार में देखने को मिला, जब दो मीट शॉप ऑनर आपस में रेट को लेकर भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना के वक्त सड़क के किनारे लोग तमाशबीन बनकर मजे लुटने लगे। बता दें कि आस-पास ही दो दुकान के मालिक अलग-अलग रेट में कच्चे मुर्गे की मीट बेच रहे थे। एक ने 170 तो दूसरे ने 200 रुपए किलो रेट रखा था। इसी को लेकर ज्यादा दाम में बेचने वाले शख्स ने कम रेट में सेल करने वाले दुकानदार से लड़ाई करने लगा और कहा कि तुम मार्केट खराब कर रहे हो।
पूरी घटना का वीडियो किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। फुटेज में साफ पता चल रहा है कि दोनों शख्स आपस में किसी जंगली कुत्ते की तरह लड़ रहे हैं। जमकर बवाल काटा गया। हालांकि, पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने दुकानदारों को हिरासत में ले लिया।
गाली-गलौज होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई
पुलिस ने बताया-"बुधवार को 6 बजे मोहम्मद अनस उर्फ सलमान की दुकान पर कस्टमर पहुंचा। ग्राहक को 200 प्रति किलो के हिसाब से रेट बताया। इसके बाद अल्तमश नाम का व्यक्ति सामने शान-ए-आलम की दुकान पर मीट का रेट पूछने पहुंच गया। तब उसे 170 रुपए किलो बताया गया। कम दाम होने पर ग्राहक ने समान खरीदा। बस फिर क्या था। इसी बात को दोनों के बीच गाली-गलौज होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े को देखते हुए दोनों के परिजन भी आग गए और लड़ाई में कूद पड़े।
ये भी पढ़ें: CBI का खौफ या बदनामी का डर, क्यों डाक अधिकारी ने किया सुसाइड, जानें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।