गाजियाबाद: डिवाइडर पर अर्धनग्न होकर क्यों बैठी महिला, नेता के बेटे पर लगाया आरोप

Published : Aug 22, 2024, 12:53 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 06:32 PM IST
Ghaziabad up

सार

गाजियाबाद में एक महिला ने नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला न्याय की गुहार लगा रही है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में बैठी किसी नेता के बेटे पर रेप करने का आरोप लगा रही है। महिला का कहना है कि आरोपी मुझे झाड़ियों में लेकर गया, जहां उसने दारू पीकर मेरे साथ रेप किया, इस दौरान कहती रही कि मैं पांच बच्चों की मां हूं मुझे छोड़ दो। लेकिन उसने एक नहीं सुनी। मेरे साथ गलत काम करके मुझे यहां छोड़ गया।

पुलिस ने भी रफा दफा कर दिया मामला

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़िता गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर लाल कुआं चौकी के समीप बैठी नजर आ रही है। उसने बताया कि उसे कुछ लोग नंदग्राम से उठाकर झाड़ियों में लेकर गए। जहां नेता के बेटे ने शराब पीकर उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसे देर रात लाल कुआं के समीप छोड़कर फरार हो गए।

 

 

 

यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने लिया यूपी के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

यूपी सरकार पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि एक औरत अर्धनग्न अवस्था में यूपी की सड़क पर बैठी है। उसका कहना है कि मेरे पांच बच्चे हैं। मुझे छोड़ दो, इसके बावजूद उसके साथ बलात्कार हो गया है। उसने बताया कि आरोपी नेता का बेटा था, जिसने दारू पीकर रेप किया। इस मामले में यूपी कांग्रेस ने लिखा कि यह बात कितनी मार्मिक है। कौन है वो नेताजी, जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। उसे इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि उसे मां की ममता की कीमत समझ में आ जाए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पीड़ित की बातें सुनकर लोग पुलिस और प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक