गाजियाबाद: डिवाइडर पर अर्धनग्न होकर क्यों बैठी महिला, नेता के बेटे पर लगाया आरोप

गाजियाबाद में एक महिला ने नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला न्याय की गुहार लगा रही है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में बैठी किसी नेता के बेटे पर रेप करने का आरोप लगा रही है। महिला का कहना है कि आरोपी मुझे झाड़ियों में लेकर गया, जहां उसने दारू पीकर मेरे साथ रेप किया, इस दौरान कहती रही कि मैं पांच बच्चों की मां हूं मुझे छोड़ दो। लेकिन उसने एक नहीं सुनी। मेरे साथ गलत काम करके मुझे यहां छोड़ गया।

पुलिस ने भी रफा दफा कर दिया मामला

Latest Videos

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा कर दिया। पीड़िता गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर लाल कुआं चौकी के समीप बैठी नजर आ रही है। उसने बताया कि उसे कुछ लोग नंदग्राम से उठाकर झाड़ियों में लेकर गए। जहां नेता के बेटे ने शराब पीकर उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसे देर रात लाल कुआं के समीप छोड़कर फरार हो गए।

 

 

 

यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने लिया यूपी के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

यूपी सरकार पर साधा निशाना

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि एक औरत अर्धनग्न अवस्था में यूपी की सड़क पर बैठी है। उसका कहना है कि मेरे पांच बच्चे हैं। मुझे छोड़ दो, इसके बावजूद उसके साथ बलात्कार हो गया है। उसने बताया कि आरोपी नेता का बेटा था, जिसने दारू पीकर रेप किया। इस मामले में यूपी कांग्रेस ने लिखा कि यह बात कितनी मार्मिक है। कौन है वो नेताजी, जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। उसे इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि उसे मां की ममता की कीमत समझ में आ जाए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पीड़ित की बातें सुनकर लोग पुलिस और प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा