दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटीः क्रूरता से मर्डर के बाद हैवानियत की हदें पार

Published : Aug 22, 2024, 09:57 AM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 12:33 PM IST
Firozabad

सार

फिरोजाबाद में एक व्यक्ति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पति समेत परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को एक सटूकेस में भरकर नहर में फेंक दिया। इस मामले में लड़की के माता पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पति सहित परिवार को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति, सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरसअल ये हत्याकांड रविवार को हुआ था। जिसमें संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसके बाद खुलासा किया है।

एक साल पहले हुई थी शादी

भीम नगर के निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी नवंबर 2023 में रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत के साथ की थी। शादी के बाद से बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा भी होने लगा था। जिसके चलते बेटी के पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशी देवी, ननंद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराते हुए मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ आरोपियों के खिलाफ शव को गायब करने का केस भी दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में फेंक दिया है।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा

शादी के बाद से कर रहे परेशान

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा बेटी को शादी के बाद से लगातार परेशान किया जा रहा था। कई बार हमने समझाने की कोशिश भी की। लेकिन किसी के समझ में नहीं आई। आए दिन बेटी और दामाद के बीच झगड़ा होता था। जिसमें उनके माता पिता और भाई भी साथ देता था। पीड़ित परिवार ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने लिया यूपी के भदोही को गोद, बदल जाएगी कई गांवों की सूरत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज