सीएम योगी से मुलाकात में बहे आंसू: राम गोपाल मिश्र की पत्नी ने सुनाई खौफनाक घटना

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी ने मुलाकात की। मां, पत्नी और पिता की दर्द भरी दास्तान सुनकर सीएम ने न्याय का आश्वासन दिया। जानिए पूरी घटना का विवरण।

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हालिया हिंसा के शिकार राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस भावुक क्षण में राम गोपाल के पिता कैलाश नाथ, मां मुन्नी देवी और पत्नी रोली मिश्रा की आंखों में आंसू थे। मां ने कहा कि हमारा सब कुछ छिन गया है। मेरे बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया।

पत्नी रोली ने मुख्यमंत्री से कहा, 'हमें न्याय चाहिए'

Latest Videos

राम गोपाल की पत्नी रोली ने घूंघट डाले सीएम के सामने रोते हुए कहा कि मेरी दुनिया उजड़ गई है। मुझे न्याय चाहिए। पिता कैलाश नाथ भी अपने 22 वर्षीय बेटे की हत्या का जिक्र करते हुए रो पड़े और अपने आंसू पोंछते नजर आए।

मुख्यमंत्री ने दिया पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सबकी बातें सुनकर कहा कि आपकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और न्याय दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दोषियों को सख्त सजा दिलाने का वादा किया और अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता के निर्देश दिए।

महज पौने तीन महीने पहले हुई थी राम गोपाल व रोली की शादी

बता दें राम गोपाल की पत्नी रोली ने बताया कि उनकी शादी केवल 85 दिन पहले हुई थी। उन्होंने घटना के दिन का वर्णन करते हुए बताया कि भंडारे के दौरान जब उसके पति राम गोपाल खाना बना रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन्हें बुलाया। उन्होंने जिद की और बाहर चले गए। शाम को हमें बताया गया कि उन्हें गोली लगी है। अस्पताल पहुंचने पर उनकी हालत बेहद खराब थी और उनके शरीर पर कई जख्म थे।

बहराइच हिंसा का आज तीसरा दिन

बहराइच में हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है। घटना से जुड़े 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन इन घरों में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। इस स्थिति में, राम गोपाल के परिवार की न्याय की मांग और प्रशासन के जवाबदेही की दिशा में कदम उठाना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

 

ये भी पढ़ें...

कौन था 22 साल का राम गोपाल, जिसकी मौत के बाद जल उठा बहराइच

एक डीजे से कैसे जल उठा बहराइच, 10 प्वाइंट में जानिए पूरी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल