फरीदाबादः 500 रु. का कर्ज ना चुका सका तो कर दिया मर्डर

फरीदाबाद में एक दिहाड़ी मजदूर की उसके साथी ने ₹500 के कर्ज को लेकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी के अनुसार, आरोपी ने मजदूर को घर से जबरन ले जाकर बेरहमी से पीटा।

फरीदाबाद: कर्ज के तौर पर लिए गए 500 रुपये वापस करने में देरी होने पर एक 42 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर की उसके साथी ने हत्या कर दी। यह घटना फरीदाबाद के इमामुद्दीनपुरी में हुई। सलाउद्दीन नाम के 42 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। शनिवार शाम को सलाउद्दीन अपने घर पर था, तभी उसके साथ काम करने वाला पवन वहां पहुंचा। 

पैसे वापस करने में देरी को लेकर पवन और सलाउद्दीन के बीच बहस हुई। इसके बाद, पवन ने सलाउद्दीन को अपनी बाइक पर कहीं चलने के लिए मजबूर किया। मजबूरी में उसके साथ गए 42 वर्षीय सलाउद्दीन को देर रात पवन ने अधमरी हालत में घर के बाहर छोड़ दिया। घायल सलाउद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

Latest Videos

सलाउद्दीन की पत्नी का आरोप है कि पवन घर में घुस आया और 500 रुपये को लेकर उसके पति से काफी देर तक बहस करता रहा। आर्थिक तंगी के बारे में बताने पर, पवन ने सलाउद्दीन को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया। रात करीब 9 बजे घर के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई, तो देखा कि पवन बाइक पर जा रहा था और उसका पति अधमरी हालत में पड़ा था। 

42 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी और बेटी ने उसे घर के अंदर लाया और फिर पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने साथी कर्मचारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल