यूट्यूब देखकर डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, नतीजा- महिला की दर्दनाक मौत

Published : Dec 10, 2025, 04:20 PM IST
Surgery File Pic

सार

यूपी के बाराबंकी में यूट्यूब देखकर की गई पथरी की सर्जरी से महिला की मौत हो गई। यह ऑपरेशन एक गैर-कानूनी क्लीनिक के मालिक और उसके दामाद ने किया था। पुलिस ने क्लीनिक सील कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश): यूट्यूब देखकर की गई सर्जरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक गैर-कानूनी क्लीनिक के मालिक और उसके दामाद ने एक महिला की यूट्यूब वीडियो देखकर सर्जरी कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों बिना किसी मान्यता के क्लीनिक चला रहे थे। तेजबहादुर रावत की पत्नी मुनीश्रा रावत को पथरी की समस्या थी। 5 दिसंबर को उनके पति उन्हें कोठी में मौजूद श्री दामोदर औषधालय ले गए। क्लीनिक चलाने वाले ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पेट दर्द का कारण पथरी है और सर्जरी की सलाह दी। उसने बताया कि इसमें 25,000 रुपये का खर्च आएगा। पुलिस ने कहा कि सर्जरी से पहले पति ने 20,000 रुपये जमा भी कर दिए थे।

नशे में की गई सर्जरी

पति ने अपनी शिकायत में कहा है कि मिश्रा नशे में था और उसने यूट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल देखने के बाद ही सर्जरी शुरू की। मिश्रा ने उनकी पत्नी के पेट में गहरा चीरा लगाया और कई नसें काट दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद 6 दिसंबर की शाम को महिला ने दम तोड़ दिया।

सर्जरी के दौरान मिश्रा का दामाद विवेक कुमार मिश्रा भी मदद कर रहा था। पुलिस ने बताया कि विवेक कुमार मिश्रा रायबरेली के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में कर्मचारी है और इसी सरकारी नौकरी की आड़ में वह सालों से यह गैर-कानूनी क्लीनिक चला रहा था।

पुलिस ने अब इस गैर-कानूनी क्लीनिक को सील कर दिया है। क्लीनिक चलाने वाले और उसके दामाद के खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनने के अलावा, एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार में UP बना डिजिटल पावरहाउस: स्टार्टअप, IT और डेटा सेंटर में रिकॉर्ड ग्रोथ
गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए समाधान के निर्देश