गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए समाधान के निर्देश

Published : Dec 10, 2025, 04:12 PM IST
Yogi Adityanath Janata Darshan

सार

Yogi Adityanath Janata Darshan: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। गोशाला में उन्होंने गाय-मोर को खिलाया और स्नेह दिखाया।

Yogi Adityanath Janata Gorakhpur Darshan: मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि प्रवास के बाद बुधवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों से आत्मीयता से बात करते हुए भरोसा दिलाया, “घबराइए मत, हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा।” जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी समाधान करें।

करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 200 लोग शामिल हुए। महिलाओं की संख्या अधिक रही। मुख्यमंत्री ने कुर्सियों पर बैठे सभी लोगों तक पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा और समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

गंभीर मामलों में विशेष ध्यान

कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। एक महिला ने मकान जलाए जाने की बात बताई, जिसके लिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही, कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर आए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि इलाज में धन की कमी बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरा करने और विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि देने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें- कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान

गोशाला में गोसेवा और मोर को भी प्यार

गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की दिनचर्या पारंपरिक रही। उन्होंने गुरु गोरखनाथ और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को शीश झुकाकर प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर की गोशाला में जाकर गायों को गुड़-रोटी खिलाई और उन्हें स्नेह दिखाया। मोर भी उनके पास आए, जिन्हें उन्होंने हाथों से दुलारा और रोटी खिलाई।

ये भी पढ़ें- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें' 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें'