'घर पर कोई नहीं है', प्रेमिका के घर पहुंच कर फंस गया प्रेमी!

Published : Apr 29, 2025, 12:28 PM IST
bareilly boy tied to pole beaten by villagers for meeting lover faridpur viral video

सार

lover beaten in bareilly: बरेली में प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा। वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी।

UP Crime News: प्यार की ये सजा शायद ही किसी ने सोची होगी। यूपी के बरेली जिले के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर ऐसा सबक सिखाया, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। गांव के प्रधान की मौजूदगी में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। लाठी-डंडों की बौछार के बीच प्रेमी के सिर से खून बहता रहा और प्रेमिका, जो उसे बचाना चाहती थी, ग्रामीणों के सामने बेबस खड़ी रही। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रेमिका से मिलने पंहुचा था युवक, गांववालों ने बेहरहमी से पीटा!

यह सनसनीखेज मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवंता पुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव में पानी पूरी बेचने वाले एक बाहरी युवक को समुदाय विशेष की एक युवती से प्रेम हो गया था। दोनों के बीच बीते कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे, लेकिन गांव वालों को यह रिश्ता रास नहीं आया।

बताया जा रहा है कि युवती के घर वाले किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान युवती ने अपने प्रेमी को रात के समय मिलने बुलाया। लेकिन ग्रामीणों को पहले ही इसकी भनक लग गई थी। उन्होंने एक योजना के तहत युवती से फोन करवाया और जैसे ही युवक उसके घर पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

बिजली के खंबे से बांध बरसाए लाठी डंडे!

गांव के चौक पर स्थित एक बिजली के खंभे से युवक को रस्सी से बांधा गया और फिर गांववालों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। युवक चीखता-चिल्लाता रहा, सिर से खून बहता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान गांव के प्रधान भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भीड़ को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण बाद में युवक की रस्सी खोलता है, लेकिन तब तक युवक की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। युवती भी बार-बार ग्रामीणों से उसे छोड़ने की मिन्नतें करती नजर आई, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।

वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। किसी ने इसे पंचायत की बर्बरता कहा है तो कोई इसे गांव की 'इज्जत' से जोड़कर सही ठहरा रहा है, पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। युवक की पहचान और उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। गांव के प्रधान की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले मां ने रचाई लव स्टोरी, दामाद संग भागी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ