यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के द्वारा दोस्त की पत्नी के साथ ही रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।
बरेली: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। आरोप है कि जब दंपति शहर छोड़कर बरेली आ गए तो आरोपी ने वहां भी आकर उनको परेशान किया। यहां भी महिला से रेप का प्रयास किया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।
नशीली दवाएं खिलाकर किया शारीरिक शोषण
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 9 मई 2022 को चंदौसी के रहने वाले युवक के साथ लव मैरिज की थी। विवाह में प्रवीण कुमार अग्रवाल ने खूब सहयोग किया और दोनों को अपने निजी फ्लैट में भी रखा। आरोपी ने यहीं पर महिला को नशीली दवाएं खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने पति से कुछ नहीं बताया और सब कुछ सहती रही।
दूसरे शहर में भी पीड़िता को किया गया परेशान
पीड़िता ने दोस्त प्रवीण के बढ़ते उत्पीड़न को लेकर पति को सारी बात बताई। इसके बाद ही पति उसे लेकर बरेली आ गया और यहां रहने लगा। आरोप है कि प्रवीण भी 20 नवंबर 2022 को बरेली आ गया। यहां उसने सौ फुटा रोड पर पीड़िता को घेर लिया और उसका अपहरण कर रेप का प्रयास किया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से लेकर एसएसपी तक शिकायत की है। हालांकि केस में कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर ही एफआईआर लिखी गई। मामले में इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी दी गई कि पीड़िता की प्राथमिकी लिख ली गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी संभल जिले की चंदौसी तहसील स्थित महाजन का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा।
मैनपुरी: बेरहमी से बेटी की हत्या कर घर में ही दफन किया शव, गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया परिवार