बरेली में गुस्साई भीड़ ने मुस्लिम युवक के घर को किया आग के हवाले, जानें वजह?

बरेली में दो समुदाय के बीच लड़की के अपहरण को लेकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का मामला सामने आया है। इस दौरान मुस्लिम युवक के घर को आग के हवाले कर दिया गया।

बरेली न्यूज: बरेली के सिरौली इलाके के चंदूपुरा शिवनगर गांव में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ ने तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया। बता दें कि सद्दाम नाम के लड़के के ऊपर आरोप है कि उसने हिंदू लड़की को अगवा किया था। 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साई भीड़ ने उन पर भी हमला बोल दिया। उनकी गाड़ियों को भी आग के हवाल कर दिया। हालांकि, किसी तरह जान बचाकर भागे। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है। वहीं SSP ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिरौली थाने के SHO लव सिरोही समेत सब-इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह और एक कांस्टेबल पुलिसकर्मियों को शनिवार सस्पेंड कर दिया।

 

Latest Videos

 

बरेली SSP अनुराग आर्य ने बताया-"29 जुलाई को चंदूपुरा शिवनगर में मैकू लाल की 20 वर्षीय बेटी और 21 साल के सद्दाम के लापता होने की जानकारी मिली थी। 1 अगस्त को शिकायत दर्ज की गई। महिला के पिता और ग्रामीणों के अनुरोध पर लड़की को जयपुर से बरामद कर सौंप दिया गया। मैकू लाल ने लिखित जानकारी दी कि वो युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करेगा। हालांकि, बीती रात 11 बजे के करीब भीड़ ने सद्दाम के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक तोड़फोड़ के बाद दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस FIR दर्ज की गई है। गुस्साए लोगों ने मुस्लिम युवक के 5 कमरों के सामान को निकालकर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

ये भी पढ़ें: CM योगी का बुलडोजर एक्शन, गैंगरेप आरोपी SP नेता मोईन खान की बेकरी जमींदोज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh