सार
यूपी में सीएम योगी का बुलडोजर फिर से आरोपियों के खिलाफ चला है। ताजा मामला अयोध्या में 12 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है। इस संबंध में सपा नेता मोईन खान के बेकरी को जमींदोज किया गया।
अयोध्या गैंग रेप। यूपी सरकार ने अयोध्या में 12 साल के गैंगरेप मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान पर बड़ा एक्शन लिया है। सपा नेता के बेकरी को जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा और खाने के समान को जब्त कर लिया। आरोप है कि मोईद ने बेकरी में ही सामूहिक बलात्कार किया था।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। उन्होंने विपक्षी दल को घेरते हुए पूछा-"अब तक सपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।" हालांकि, मामले में CM ने पहले ही कहा था कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
पीड़ितों के परिजनों से मिले थे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिजनों से शुक्रवार (2 अगस्त) को मुलाकात की थी। आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका असर भी दिखा और आज मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में सपा नेता और उसके नौकर ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। आरोपी खान फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी सहयोगी माना जाता है। मामले में पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।
सपा नेता मोईन खान के अवैध संपत्तियों की होगी जांच
सपा नेता मोईद खान के घर पर एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे। इस तरह आरोपी की जमीन और संपत्ति की पैमाइश शुरू हो गई है। मामले पर पीड़िता की मां ने कहा-"सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सपा नेता की संपत्तियों की जांच की जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता की बेटी के साथ दरिंदगी, किडनैप कर चलती गाड़ी में किया गैंगरेप