
फिल्मों में अक्सर दिखता है कि कोई अपराधी अपना नाम, चेहरा और पहचान बदलकर सालों तक पुलिस से बचता फिरता है. यह सब रील लाइफ तक सीमित लगता है, लेकिन बरेली में सामने आई यह घटना बिल्कुल रियल है. यहां एक हत्या के आरोपी ने न सिर्फ अपना नाम बदला, बल्कि अपना धर्म बदलकर नई जिंदगी बसाई और पूरे 36 साल तक कानून की आंखों में धूल झोंकता रहा. मगर न्याय की डोर आखिर उसकी गर्दन तक पहुंच ही गई. बरेली पुलिस ने हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद आरोपी की कहानी का पूरा सच उजागर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र से जुड़ा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रदीप कुमार सक्सेना पर हत्या (धारा 302) और चोरी (धारा 379) जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज था. घटना के बाद वह घर-परिवार छोड़कर फरार हो गया और तब से कोर्ट में हाजिर न होने के कारण वांछित चल रहा था.
पुलिस जांच में सामने आया कि फरार रहने के दौरान प्रदीप ने अपने आपको पूरी तरह बदल लिया. उसने अपना नाम बदलकर अब्दुल रहीम उर्फ सक्सेना ड्राइवर रख लिया और मुस्लिम धर्म अपना लिया. वह मुरादाबाद के मोहल्ला करूला में शिफ्ट होकर वहां ड्राइवरी करने लगा. नई पहचान के सहारे वह यह मानकर चल रहा था कि पुलिस कभी उसे ढूंढ नहीं पाएगी.
यह भी पढ़ें: गंगा पर बन रहा 10 किमी लंबा विशाल पुल… अब प्रयागराज का ट्रैफिक पूरी तरह बदलेगा!
36 साल बाद भी केस लंबित रहने पर हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2025 को बरेली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया कि आरोपी को किसी भी हालत में चार हफ्ते के भीतर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. आदेश मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई और पुराने रिकॉर्ड खंगालने का काम शुरू हुआ.
टीम पहले आरोपी के पैतृक कस्बे शाही पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि प्रदीप लगभग तीन दशक पहले ही घर छोड़कर चला गया था. इसके बाद पुलिस उसके भाई सुरेश बाबू के पास पहुंची, जिसने बताया कि प्रदीप ने धर्म बदल लिया है और अब मुरादाबाद के करूला में रहकर ड्राइवरी करता है. यही जानकारी पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग साबित हुई.
सूत्रों और स्थानीय इनपुट के आधार पर बरेली पुलिस टीम मुरादाबाद पहुंची और वहां से अब्दुल रहीम के नाम पर रह रहे प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नई पहचान अपनाकर पुलिस और अदालत से बचने की कोशिश की.
एसपी सिटी मानुष परिक के अनुसार यह केस पुलिस के लिए मुश्किल था क्योंकि मामला बेहद पुराना, आरोपी ने नाम बदला, धर्म बदला, शहर बदला, और पूरी तरह नई जिंदगी बसाई. इसके बावजूद पुलिस ने लगातार जांच और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला. अब आरोपी को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सीजेएम बरेली अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: BLO ने आपका SIR फॉर्म अपलोड किया या नहीं? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें चेक!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।