बिजली बिल का झटका: हाथों में थमा गया इतनी बड़ी स्लीप, जिसमें आ जाए 1 चमचमाती कार

बरेली में एक सेल्समैन को बिजली विभाग ने 6.44 लाख रुपये का बिल भेजा है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर में ना तो इन्वर्टर है और ना ही वाशिंग मशीन, फिर भी इतना बड़ा बिल कैसे आ सकता है।

बरेली में बिजली बिल का झोल। बरेली से जुड़े कई चीजें के बारे में आपने जरूर सुना होगा। गाने के बोल हो या मूवी के नाम। इस बार आज हम आपको शहर से जुड़ा एक ऐसी सिर चकराने वाली कहानी बताने वाले है, जो हैरान कर देगी। बता दें कि बिजली विभाग ने एक शख्स के घर में दो महीने का अमाउंट इतना भारी-भरकम भेज दिया, जिसमें एक नई चमचमाती कार आ जाए। जी हां रिपोर्ट के मुताबिक किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक इलाके में रहने वाले एक आदमी के घर में  6.44 लाख रुपये इलेक्ट्रिसिटी बिल भेज दिया।

पीड़ित शख्स रजनीश शुक्ला, जो पेशे से सेल्समैन है। उन्होंने बताया कि मैं अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहता हूं। मेरा घर भी ज्यादा बड़ा नहीं है। मेरे आवास में न ही  इन्वर्टर है और न ही वाशिंग मशीन। सिर्फ जरूरत के कुछ सामान है। जैसे टीवी और फ्रिज। इसके अलावा लाइन भी कई घंटों तक गुल रहती है। उसके बावजूद 2 महीने का इतना बड़ा बिल हाथ में थमा के चले गए कि उतनी मेरी 1 साल की कमाई नहीं है।

Latest Videos

20 हजार से बढ़ कर कर दिया 6 लाख बिजली बिल

रजनीश ने आगे बताया पहले एक महीने में 3 से 5 सौ के बीच में बिल आता था। लेकिन बीते दिनों आंकड़ा बढ़कर 20 हजार हो गया। उस वक्त मैंने बिजली विभाग को एक लेटर भी भेजा था,  जिसमें सही जांच करने की मांग की थी। लेकिन उल्टा मुझे 6,44,799 रु का अमाउंट भेज दिया गया। मैंने इसकी शिकायत की है। इस पर विभाग के अधिकारी सतेंद्र चौहान ने कहा-"सीलिंग के बिलों में गड़बड़ी हुई है। लगातार शिकायतें आ रही है। हम जल्द-से-जल्द इस पर काम कर रहे हैं।

 

यूपी के जगतपुर में रहने वाले राम हर्ष की भी कहानी रजनीश शुक्ला से मिलती जुलती है। उन्होंने जनवरी 2024 का बिल जमा किया। इसके बाद उन्हें अगले 6 महीने में 40 हजार का स्लीप मिला। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान कोई भी शख्स मीटर रीडिंग भी लेने नहीं आया। पीड़ित ने शिकायत की है। लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती: 60 हजार पदों के लिए 48 लाख आवेदन, क्या आपको नौकरी मिलेगी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi