बिजली बिल का झटका: हाथों में थमा गया इतनी बड़ी स्लीप, जिसमें आ जाए 1 चमचमाती कार

Published : Aug 24, 2024, 06:25 PM IST
Electricity bill

सार

बरेली में एक सेल्समैन को बिजली विभाग ने 6.44 लाख रुपये का बिल भेजा है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर में ना तो इन्वर्टर है और ना ही वाशिंग मशीन, फिर भी इतना बड़ा बिल कैसे आ सकता है।

बरेली में बिजली बिल का झोल। बरेली से जुड़े कई चीजें के बारे में आपने जरूर सुना होगा। गाने के बोल हो या मूवी के नाम। इस बार आज हम आपको शहर से जुड़ा एक ऐसी सिर चकराने वाली कहानी बताने वाले है, जो हैरान कर देगी। बता दें कि बिजली विभाग ने एक शख्स के घर में दो महीने का अमाउंट इतना भारी-भरकम भेज दिया, जिसमें एक नई चमचमाती कार आ जाए। जी हां रिपोर्ट के मुताबिक किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक इलाके में रहने वाले एक आदमी के घर में  6.44 लाख रुपये इलेक्ट्रिसिटी बिल भेज दिया।

पीड़ित शख्स रजनीश शुक्ला, जो पेशे से सेल्समैन है। उन्होंने बताया कि मैं अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहता हूं। मेरा घर भी ज्यादा बड़ा नहीं है। मेरे आवास में न ही  इन्वर्टर है और न ही वाशिंग मशीन। सिर्फ जरूरत के कुछ सामान है। जैसे टीवी और फ्रिज। इसके अलावा लाइन भी कई घंटों तक गुल रहती है। उसके बावजूद 2 महीने का इतना बड़ा बिल हाथ में थमा के चले गए कि उतनी मेरी 1 साल की कमाई नहीं है।

20 हजार से बढ़ कर कर दिया 6 लाख बिजली बिल

रजनीश ने आगे बताया पहले एक महीने में 3 से 5 सौ के बीच में बिल आता था। लेकिन बीते दिनों आंकड़ा बढ़कर 20 हजार हो गया। उस वक्त मैंने बिजली विभाग को एक लेटर भी भेजा था,  जिसमें सही जांच करने की मांग की थी। लेकिन उल्टा मुझे 6,44,799 रु का अमाउंट भेज दिया गया। मैंने इसकी शिकायत की है। इस पर विभाग के अधिकारी सतेंद्र चौहान ने कहा-"सीलिंग के बिलों में गड़बड़ी हुई है। लगातार शिकायतें आ रही है। हम जल्द-से-जल्द इस पर काम कर रहे हैं।

 

यूपी के जगतपुर में रहने वाले राम हर्ष की भी कहानी रजनीश शुक्ला से मिलती जुलती है। उन्होंने जनवरी 2024 का बिल जमा किया। इसके बाद उन्हें अगले 6 महीने में 40 हजार का स्लीप मिला। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान कोई भी शख्स मीटर रीडिंग भी लेने नहीं आया। पीड़ित ने शिकायत की है। लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती: 60 हजार पदों के लिए 48 लाख आवेदन, क्या आपको नौकरी मिलेगी?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ