सार

UP में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, जिससे एक पद के लिए 80 से अधिक उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा है। 23 अगस्त को 3 लाख से अधिक उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली इस एग्जाम से सिर्फ 60 हजार 244 सिपाही चुने जाएंगे। लेकिन देश में इतनी बेरोजगारी है कि इसके लिए 48 लाख से अधिक युवा इस भर्ती में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक पद के लिए करीब 80 से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं। इस एग्जाम में फर्जीवाड़ा भी शुरू हो गया है। कई फर्जी कैंडिडेट्स पैसा लेकर एग्जाम देने पहुंचे थे। जिन्हें दस्तावेजों की जांच के दौरान पकड़ा गया।

3 लाख कैंडिडेट्स नहीं दे पाए एग्जाम

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई है। जिसके तहत पहले दिन 9 लाख 60 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को एग्जाम देना था। लेकिन 6 लाख 48 हजार 435 ने ही परीक्षा दी। करीब 3 लाख 11 हजार 565 कैंडिडेट्स एग्जाम देने नहीं पहुंच पाए। जिसके कई कारण हो सकते हैं। क्योंकि ट्रेनें भी सभी फुल चल रही है। इस कारण हजारों उम्मीदवार तो परीक्षा केंद्र तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। चूंकि एग्जाम भी तीन दिन तक लगातार होने की वजह से ट्रेनों में भयंकर रश है।

परीक्षा में शुरू हुआ फर्जीवाड़ा

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर चल रही मारामारी के बीच दर्जनों फर्जी कैंडिडेट्स भी पकड़ाए हैं। वे दूसरे कैंडिडेट्स की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन दस्तावेज चेक करने के दौरान पकड़ा गए। ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले कैंडिडेट्स की कड़ी चेकिंग चल रही है। ताकि इस एग्जाम में किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हो पाए।

फ्री चल रही यूपी परिवहन निगम की बसें

देशभर से यूपी परीक्षा देने पहुंच रहे कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें फ्री चल रही है। उन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाने पर फ्री में यात्रा करने दिया जा रहा है। उन्हें टिकट तो दिया जा रहा है लेकिन वह जीरो रुपए का हो रहा है।

यह भी पढ़ें : UP पुलिस भर्ती परीक्षा : क्यों जान हथेली पर लेकर एग्जाम देने पहुंच रहे युवा?