बरेली हिंसा के बाद नया बवाल, बहू निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा को बताया माफिया!

Published : Oct 23, 2025, 07:27 PM IST
bareilly nida khan alleges threats from maulana tauqeer

सार

बरेली हिंसा के बाद दरगाह आला हजरत परिवार की बहू निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा के समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। निदा ने मौलाना को माफिया तक बताया।

बरेली में हुए हालिया हिंसा कांड की गूंज अब दरगाह आला हजरत के परिवार तक पहुंच गई है। जहां एक ओर हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा जेल की सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के परिवार से जुड़ी बहू निदा खान ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। निदा का दावा है कि मौलाना के समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।

निदा खान बोलीं ‘तौकीर रजा को जेल भेजना सही फैसला’

दरगाह आला हजरत की बहू रह चुकीं निदा खान ने कहा कि बरेली हिंसा के मामले में तौकीर रजा की गिरफ्तारी बिल्कुल सही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि इस परिवार में रहते हुए उन्होंने बहुत कुछ झेला है। शादी के बाद पति से विवाद हुआ, मामला तलाक तक पहुंचा और अब कोर्ट में लंबित है।

यह भी पढ़ें: बसपा के इस बड़े चेहरे को मायावती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता! क्यों हुआ निष्कासन?

‘10 साल तक अत्याचार झेला, अब दी जा रही धमकियां’

निदा खान ने कहा कि उन्हें वर्षों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके ऊपर हमला किया गया था और अब हिंसा के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। निदा ने कहा कि सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए उन्हें लगातार धमकियां और गालियां दी जा रही हैं।

‘मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों का ब्रेनवाश किया’

निदा खान ने आरोप लगाया कि मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों का ब्रेनवाश कर दंगे भड़काए। उन्होंने कहा कि इनकी सोच तालिबानी जैसी है और इनके समर्थक ही बरेली हिंसा में शामिल थे। निदा ने यह भी दावा किया कि मौलाना ने पाकिस्तान में भी शादी की थी, जिसे बाद में तीन तलाक देकर छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।

‘अगर मुझे कुछ हुआ, जिम्मेदार मौलाना और उनके समर्थक’

निदा खान ने कहा कि अब उन्हें खुली धमकियां मिल रही हैं और उनकी सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थक होंगे। निदा ने सरकार और प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

बरेली हिंसा और मौलाना की गिरफ्तारी

26 सितंबर को बरेली में हुए हिंसा कांड में कई लोगों के घायल होने और सरकारी संपत्ति के नुकसान की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस जांच में मौलाना तौकीर रजा की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब इस प्रकरण ने एक बार फिर धार्मिक और पारिवारिक विवाद को हवा दे दी है।

यह भी पढ़ें: यूपी एक्सप्रेस-वे पर अब हर 100 किमी पर फायर चौकी, CM योगी का बड़ा ऐलान!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत