"मेरी मां का उससे अवैध संबंध था," किशोर ने ममेरे भाई के साथ रच डाली खौफनाक साजिश

Published : Jan 25, 2025, 11:49 AM IST
meerut crime news

सार

बरेली में 15 साल के किशोर ने ममेरे भाई संग मिलकर युवक की हत्या कर दी। मां के अवैध संबंधों से आहत किशोर ने बेल्ट से गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 15 वर्षीय किशोर ने अपने 14 वर्षीय ममेरे भाई के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। वजह थी— उसकी मां के अवैध संबंध।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार, बुधवार रात युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जिसकी लाश गुरुवार सुबह सरसों के खेत में बरामद हुई। इस हत्या के पीछे मुख्य आरोपी वही 15 साल का किशोर निकला, जो अपनी मां के अवैध रिश्ते से बेहद आहत था।

मामले की जांच में सामने आया कि किशोर की मां ने पति की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। बेटा भी उसके साथ रहता था और अपने सौतेले पिता को असली पिता मानता था। लेकिन इसी बीच उसकी मां के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध बन गए।

यह भी पढ़ें : हे राम! ट्रेन के टॉयलेट में ही धो दिया चाय का कंटेनर! वायरल हो गया वीडियो

मां को बार-बार ले जाता था युवक, पंचायत भी हुई पर नहीं माना

युवक तीन-चार बार उसकी मां को अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन युवक ने कोई परवाह नहीं की। चार दिन पहले भी वह महिला को अपने साथ ले गया था, जिससे किशोर को बेहद गुस्सा आ गया।

इज्जत पर दाग लगने से उठाया खौफनाक कदम

एसपी सिटी ने बताया कि मां के इस संबंध को लेकर गांव के हमउम्र लड़के किशोर का मजाक उड़ाते थे। इससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा। इसी बीच उसका ममेरा भाई भी उसके घर आ गया। दोनों ने मिलकर युवक को खत्म करने की योजना बना ली।

बेल्ट से गला घोंटा, बाइक पर शव लेकर आए

हत्या की रात दोनों किशोर बाइक लेकर युवक को ढूंढने निकले। रात करीब 8 बजे, जब युवक शराब के नशे में हाईवे से घर लौट रहा था, तो उन्होंने उसे रोककर मां के बारे में पूछा। युवक ने बताया कि महिला दूसरे गांव में है।

फिर दोनों किशोरों ने उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और एक अरहर के खेत में ले गए। वहां ममेरे भाई ने युवक को गिराकर उसके सीने पर बैठ गया, जबकि मुख्य आरोपी किशोर ने बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद दोनों ने युवक का मोबाइल, चप्पल और बेल्ट वहीं छिपा दिया। फिर शव को बाइक के बीच में जिंदा इंसान की तरह बैठाकर सरसों के खेत के पास ले गए और वहां शव को घसीटकर सरसों और घास के नीचे छिपा दिया।

पुलिस ने सुलझाया हत्याकांड, आरोपी नाबालिग जेल भेजे गए

पुलिस ने दोनों किशोरों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए सभी सामान और बाइक बरामद कर ली। आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें किशोर सदन भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : मेरठ एनकाउंटर: परिवार के कातिल नईम का अंत, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में किया ढेर!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द