प्रोजेक्टर, स्पीकर और मिड डे मील के बर्तन पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार पर लिखा- दो-दो ताले और लगा लेना

Published : Apr 06, 2023, 04:49 PM IST
bareilly chori

सार

यूपी के बरेली में चोरों के द्वारा स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद दीवार पर लिखा कि दो-दो ताले और लगा लेना।

बरेली: हाफिजगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने इलाके के सरकारी स्कूल को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने वहां से हजारों का सामान पार कर दिया। इस बीच उनके द्वारा दीवार पर लिखा गया कि 2-2 ताले और लगा देना। वहीं इस चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।

खिड़की तोड़कर पार किया गया हजारों का सामान

आपको बता दें कि हाफिजगंज क्षेत्र के उधरनपुर में प्राथमिक विद्यालय से यह घटना सामने आई। यहां बुधवार की रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने खिड़की तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया और इस बारे में किसी को खबर ही नहीं लगी। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई जब विद्यालय खुला। बच्चों और शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर देखा कि खिड़की टूटी थी। कमरे में जाकर देखने पर सामान गायब मिला।

दो-दो ताले और लगाने की धमकी

चोरों के द्वारा धमकी भरे अंदाज में विद्यालय की दीवार पर एक संदेश भी लिखा गया। दीवार पर लिखा गया कि दो-दो लाते और लगा लेना। इस मामले की सूचना मिलने के बाद दारोगा सज्जन सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उनके द्वारा प्रधानाध्यापक पुष्पा निधि से बातचीत भी की गई। प्रधानाध्याक ने बताया कि चोरों ने तीन स्पीकर, दो छोटे स्पीकर, प्रोजेक्टर, बैटरी, मिड डे मील के बर्तन और अनाज समेत अन्य सामान को पार कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस गश्त को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस गश्त न होने के चलते ही चोरों के हौसले बुलंद है और वह बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

अशरफ की मौजूदगी में अतीक अहमद के बेटे ने शादी में जमकर की फायरिंग, देखें Viral Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर