साधु-संतो की महिमा से लेकर तीसरे भव्य अमृत स्नान तक, देखें Mahakumbh की 5 वीडियो

Published : Feb 03, 2025, 08:50 AM IST
Prayagraj Mahakumbh 3rd Amrit Snan

सार

वसंत पंचमी पर महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान जारी। साधु-संतों की शोभायात्रा, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, और दुनिया भर से आए लोग इस पवित्र स्नान का हिस्सा बने।

वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। इस दिन साधु-संतों की भव्य शोभायात्रा संगम तट पर उमड़ पड़ी है। हाथों में तलवार, गदा, डमरू और शंख, शरीर पर भभूत और आंखों पर काला चश्मा पहने हुए साधु-संत संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। उनके साथ घोड़े और रथ की सवारी भी थी, और हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था।

सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे, इसके बाद जूना अखाड़े के संतों के साथ किन्नर अखाड़े ने भी स्नान किया। कुल मिलाकर 13 अखाड़े इस मौके पर पुण्य स्नान करेंगे।

इस दौरान लाखों श्रद्धालु साधुओं का आशीर्वाद लेने संगम पर पहुंचे। नागा साधुओं के चरण रज माथे पर लगाकर भक्त अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। दुनिया भर से 20 से ज्यादा देशों के लोग इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए संगम आए हैं।

संगम पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। प्रयागराज जंक्शन से लोग 8 से 10 किमी पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं।

भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है और मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे कर दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : ड्रोन से ली गईं तीसरे अमृत स्नान की PHOTOS, देखेंगे, देखते ही रह जाएंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड