
Husband kills wife: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने इंसानी रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया है। यहां प्यार, रिश्ते और भरोसे का खून करते हुए एक पति ने अपनी पहली पत्नी और बेटी के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। चौंकाने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह खौफनाक घटना बस्ती जिले के मिश्रौलीय गांव की है। यहां के रहने वाले नौहर चौधरी ने पहले विद्यावती से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी लक्ष्मी भी है। कुछ समय बाद नौहर ने दूसरी शादी सुनीता नाम की महिला से मंदिर में रचाई थी। सुनीता शादी के बाद अक्सर नौहर के घर आकर रहने लगी थी।
शादी के कुछ समय बाद सुनीता की तबीयत बिगड़ने लगी और उसके इलाज पर खर्च बढ़ता चला गया। इलाज का खर्च बढ़ने से नौहर की पहली पत्नी विद्यावती और बेटी लक्ष्मी परेशान रहने लगीं। दोनों को सुनीता की बढ़ती मांगें बोझ जैसी लगने लगीं। आर्थिक दबाव और घरेलू कलह के चलते तीनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची।
बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को सुनीता घर आई थी और कुछ पैसे लेकर चली गई थी। इसके बाद नौहर, विद्यावती और लक्ष्मी ने सुनीता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के तहत जब सुनीता दोबारा घर आई, तो तीनों ने मिलकर पहले उसकी पिटाई की और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा (आला कत्ल) भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: नेहा राठौर की पोस्ट पर विधायक का गुस्सा,क्या होगी गिरफ्तारी?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।