
Neha Singh Rathore controversy: जब पूरा देश पहलगाम हमले को लेकर गम और गुस्से में डूबा है, तब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है। मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए ऐसा कुछ लिख दिया कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर भड़क उठे। उन्होंने न केवल नेहा के बयान की निंदा की, बल्कि यूपी डीजीपी को टैग कर उनकी गिरफ्तारी तक की मांग कर दी। अब यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से तूल पकड़ रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,"इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिए-सोचिए! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!" नेहा के इस पोस्ट को लेकर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि नेहा के ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा हैं और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति पैदा करने की कोशिश है।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि,"नेहा राठौर जैसे लोग आईएसआई एजेंट्स और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।" उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान की निंदा कर रहा है, ऐसे समय में इस तरह के बयान देश में जनाक्रोश भड़का सकते हैं, जो किसी बड़े विस्फोटक हालात को जन्म दे सकते हैं।
लोनी विधायक ने आगे लिखा कि नेहा का यह रवैया "राष्ट्रविरोधी गतिविधियों" के तहत आता है और यह अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि, "दूसरे किसी देश में होता तो अब तक ऐसे बयान देने वाले को गिरफ्तार कर फांसी दी जा चुकी होती।" उन्होंने तत्काल नेहा सिंह राठौर को देशद्रोह कानून के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है।
नेहा सिंह राठौर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं। एक ओर लोग नेहा की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल नेहा ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: UP News: आगरा के होटलों में पाकिस्तानी पर्यटकों की नो एंट्री
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।