Dream Home अब बजट में! LDA दे रहा 2 लाख रुपये तक की बंपर छूट

Published : Apr 27, 2025, 11:04 AM IST
lda group housing scheme lucknow 2025 affordable flats gomti nagar extension

सार

LDA housing scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) फ्लैट्स पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है। यह ऑफर 30 जून तक सीमित है, तो जल्दी करें!

LDA flat discount lucknow: अगर आप लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने हाउसिंग सेल्स को बढ़ावा देने के लिए फ्लैट्स पर मिलने वाली छूट को बढ़ा दिया है। अब घर खरीदने वालों को अधिकतम 2 लाख रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा। सबसे खास बात, यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है और सिर्फ 30 जून तक मान्य रहेगा।

किसे मिलेगा कितना फायदा?

एलडीए के इस नए ऑफर के तहत:

  1. 45 लाख रुपये तक के फ्लैट्स पर 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी।
  2. 45 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले फ्लैट्स पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी।
  3. पहले यह छूट क्रमशः 1 लाख और 1.5 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा खरीदार लाभ उठा सकें।

किन योजनाओं में मिलेगा लाभ?

यह छूट एलडीए की कई लोकप्रिय हाउसिंग योजनाओं पर लागू होगी, जिनमें शामिल हैं:

  • प्रियदर्शिनी योजना के अंतर्गत सोपाना एन्क्लेव अपार्टमेंट
  • शारदानगर में आद्रा और रतन लोक अपार्टमेंट
  • कानपुर रोड स्थित अश्लेषा, श्रवण, मघा, मार्गशीर्ष, सनराइज और पूर्वा अपार्टमेंट
  • जानकीपुरम स्थित स्मृति अपार्टमेंट

इन लोकेशनों पर घर खरीदना अब पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद हो गया है।

डीलर्स और ब्रोकर को भी जोड़ा गया साथ

फ्लैट्स की बिक्री को और तेजी से बढ़ाने के लिए LDA ने निजी रियल एस्टेट डीलर्स और ब्रोकरों को भी कमीशन बेसिस पर नियुक्त करना शुरू कर दिया है। इससे संभावित खरीदारों को ज्यादा जानकारी और सपोर्ट भी मिल सकेगा।

कब और क्यों शुरू की गई थी योजना?

एलडीए ने इस छूट योजना की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगांठ के अवसर पर की थी। शुरुआत में यह योजना केवल तीन महीने के लिए लागू थी, जिसे बढ़ाकर मार्च तक किया गया, लेकिन अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर इसे फिर से संशोधित कर अब ज्यादा आकर्षक बना दिया गया है।

एलडीए के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बढ़ी हुई छूट के चलते अब ज्यादा लोग फ्लैट खरीदने के लिए आगे आएंगे, जिससे बची हुई यूनिट्स की संख्या में तेजी से कमी आएगी और हाउसिंग सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: PDA ने खोला खजाना! 531 फ्लैट और 150 प्लॉट्स की बंपर बिक्री

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल
शीतलहर में योगी सरकार सक्रिय: गोरखपुर में CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश