16 का प्रेमी- 23 की प्रेमिका, पकड़े गए रंगेहाथ- हुआ चौंकाने वाला कांड

Published : Apr 27, 2025, 10:39 AM IST
Gorakhpur Teenager Marriage

सार

UP के गोरखपुर में 16 वर्षीय किशोर अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका से मिलने पहुंचा, पकड़े जाने पर मोहल्ले के सामने शादी कराई गई। किशोर को हवालात में रखा गया। 

Gorakhpur News: UP के गोरखपुर के पिपराइच इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोर अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका (Teenager Girlfriend Marriage )से मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर पहुंचा था। लेकिन इस मुलाकात ने उसकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। लड़की के परिजनों ने किशोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और गुस्से में आकर मोहल्ले के लोगों के सामने तुरंत ही मांग में सिंदूर भरवाकर दोनों की शादी करा दी।

मोहल्ले में सिंदूर, फिर थाने में बवाल 

परिवार वालों ने कोई मौका न गंवाते हुए, मोहल्ले के सामने ही लड़की की मांग में किशोर से सिंदूर डलवाकर तुरंत शादी करवा दी। डर था कि कहीं बाद में लड़का मुकर न जाए। इसी डर से परिजन किशोर और लड़की को लेकर रात में ही पिपराइच थाने पहुंच गए ताकि कानूनी लिखा-पढ़ी हो सके।

पुलिस की अभद्रता और हवालात की साजिश? 

थाने में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद दीवान, जो सिविल ड्रेस में और नशे में थे, उन्होंने परिजनों के साथ बदसलूकी की और उन्हें भगा दिया। किशोर को हवालात में बंद कर दिया गया। शनिवार सुबह परिजन दोबारा पहुंचे, तब कहीं जाकर किशोर को छोड़ा गया।

पंचायत से मंदिर तक, और फिर कोर्ट मैरिज 

थाने से छूटने के बाद गांव में पंचायत बैठी। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से किशोर और युवती की विधिवत मंदिर में शादी करवाई और फिर कोर्ट मैरिज भी कराई गई। अब लड़की को धूमधाम से विदा कर दिया गया है।

पुलिस पर उठे सवाल, जांच का भरोसा 

गोरखपुर पुलिस ने कहा कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी कराई गई है। वहीं, दीवान द्वारा की गई कथित बदसलूकी की जांच का आश्वासन भी दिया गया है। गांव में इस मामले की हर ओर चर्चा है, और लोग इसे "प्रेम का अनोखा इंसाफ" बता रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार
योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल