'सॉरी पापा... मैं नहीं बन पाई आपकी अच्छी बेटी' सुसाइड नोट लिख बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी, कई दिनों से नहीं जा रही थी कोचिंग

लखनऊ के इंदिरानगर में बीकॉम की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा बीते कई दिनों से परेशान थी और कोचिंग भी नहीं जा रही थी। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

Contributor Asianet | Published : Feb 13, 2023 8:39 AM IST

लखनऊ: कुछ अच्छा करने का दबाव बच्चों पर इन दिन जानलेवा साबित होता दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के इंदिरानगर से सामने आया। यहां बीकॉम की छात्रा हेमू गुप्ता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

काफी दिनों से परेशान थी युवती, नहीं जा रही थी कोचिंग

हेमू गुप्ता के पास से बरामद सुसाइड नोट में उसने लिखा कि पापा मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई... सॉरी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि हेमू बीकॉम की पढ़ाई करने के साथ ही बैंकिंग की कोचिंग भी कर रही थी। उसके पिता संजय गुप्ता नारियल और पन्नी का व्यापार करते हैं। जबकि मां सीमा देवी घर के नीचे दुकान में बैठती है। संजय ने बताया कि बेटी काफी दिनों से परेशान थी और कोचिंग भी नहीं जा रही थी। काफी पूछने के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया।

सुसाइड नोट में लिखा- नहीं बन पाई अच्छी बेटी

घटना वाले दिन दोपहर में जब मां ने दुकान से हेमू को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक फोन न उठने पर वह कमरे में गई तो बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। बेटी के शव को देखकर मां बेसुध होकर गिर गई। पुलिस ने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें लिखा गया है कि मां-पापा की अच्छी बेटी नहीं बन पाई। जिंदगी से तंग आ गई हूं... सॉरी। मृतका अपनी चार बहनों में सबसे बड़ी थी और वह चाहती थी जल्द ही अपने पैरों पर खड़ी होकर घर की जिम्मेदारियां संभाले। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद युवती की कोचिंग में भी पड़ताल की जाएगी। युवती क्यों बीते कई दिनों से कोचिंग नहीं जा रही थी और किन वजहों के चलते वह परेशान थी इन सवालों का जवाब खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

जालौन में बीच सड़क पर महिलाओं ने बाल पकड़कर की मारपीट, पुलिस भी बनी रही तमाशबीन

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
Delhi Water Crisis : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow