छत पर नहा रही थी दोस्त की पत्नी, बनाया वीडियो,फिर... ब्लैकमेल कर सारी हदें पार

Published : Jan 22, 2025, 12:24 PM IST
bhadohi crime dost ki patni se rape blackmail friend Arrested

सार

भदोही में एक युवक ने दोस्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 21 वर्षीय युवक को दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया और जबरन पैसे भी वसूले।

जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा?

19 वर्षीय नवविवाहित पीड़िता ने 2 जनवरी को जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक से अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। महिला ने बताया कि उसका शोषण लगातार हो रहा था और आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

यह भी पढ़ें : बुरी फंसी यूपी में नकली पाकिस्तानी शिक्षिका! फर्जीवाड़े पर अब लाखों की वसूली!

घटना की पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब महिला अपने मायके में थी। इस दौरान जब वह छत पर नहा रही थी, तभी उसके पति के दोस्त सावन कुमार ने चोरी-छिपे उसका वीडियो बना लिया। इस अश्लील वीडियो को हथियार बनाकर सावन ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि सावन ने पीड़िता को धमकाकर उसका यौन शोषण किया और बार-बार उससे पैसे वसूले। नवविवाहित महिला ने जब इस अत्याचार से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगालिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सावन ने पीड़िता से कितनी रकम वसूली और क्या इस कृत्य में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में VIP कल्चर पर नाराज हुआ VHP, अध्यक्ष ने दे डाली कड़ी चेतावनी…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो