43 साल बाद आया बेहमई हत्याकांड का फैसला, फूलनदेवी और साथी डकैतोंं ने 20 लोगों पर बससाई थीं गोलियां, जानें पूरी कहानी

Published : Feb 15, 2024, 04:51 PM ISTUpdated : Feb 15, 2024, 08:20 PM IST
bhemai massacre

सार

कानपुर देहात के बेहमई हत्याकांड पर कोर्ट ने 43 साल बाद फैसला सुना दिया है। हत्याकांड में फूलन देवी समेत 36 आरोपियों में से 33 पहले ही मर चुके हैं। 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के बेहमई हत्याकांड में आखिरकार न्यायालय का फैसला आ गया है। 20 लोगों को कतार में खड़ा कर गोलियों से भून डालने के जघन्य अपराध पर फैसला सुनाने में न्यायालय को 43 साल लग गए। कोर्ट ने मामले में 36 आरोपियों को सजा सुनाई है जिनमें 33 की फिलहाल मृत्यु हो चुकी है। 14 फरवरी 1981 को फूलन देवी और उसके साथियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

36 आरोपियों में से फूलन देवी समेत 33 पहले ही मृत
बेहमई हत्याकांड में कोर्ट का फैसला सुना दिया गया है। हालांकि 43 साल बाद आए इस फैसले में 36 आरोपियों में से फूलन देवी समेत 33 आरोपियों की मौत पहले ही हो चुकी है। एक आरोपी श्यामबाबू को उम्रकैद की सजा और 50 हजार जुर्माना लगाया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी विश्वनाथ को घटना के दौरान नाबालिग पाए जाने पर छोड़ दिया गया।

कानपुर देहात बेहमई हत्याकांड
14 फरवरी 1981 को फूलन देवी और उसके साथी डकैत मुस्तफीम, रामप्रकाश और लल्लू गैंग के 36 डकैतों ने कानपुर देहात के बेहमई गांव में घेरा लिया था।गावं में जमकर लूटपाट की गई। घर में घुसकर जितने भी पुरुष थे सभी को घसीटकर बाहर लाया गया। गांव के करीब 26 पुरुषों को टीले पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद फूलन देवी और और उसके साथियों ने लगातार 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। हत्याकांड के बाद सभी डकैत फरार हो गए। घटना के बाद रात भर गांव में औरतों की चीख पुकार सुनाई देती रही।

पढे़ें कोर्ट में फैसला सुनाने वाले जज बैडमिंटन खेलते हुए हार गए जिदंगी की जंग

फूलन के चाचा ने हड़प ली थी जमीन
फूलन देवी के चाचा के बेटे उसके पिता की जमीन हड़प ली थी। फूलन 10 साल की थी लेकिन इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। बाद में उसकी शादी 11 साल की उम्र में कर दी गई। हालांकि बाद में फूलन उसे छोड़कर अपनी बहन के घर रहने लगी। इस बीच उसके चचेरे भाई ने उसे डकैती के मामले में फंसा दिया।

जातियों के संघर्ष का शिकार बनी फूलन
बीहड़ में डकैतों के बीच जातिगत संघर्ष भी पनप रहा था। बाबू गुज्जर के श्री राम और लल्ला राम भी फूलन बाबू गुज्जर गैंग में थे लेकन मल्लाह के नेतृत्व से असंतुष्ट थे। उन्होंने फूलन को बंधक बनाकर गैंगरेप किया फिर नग्न कर गांव में घुमाया। बाद में फूलन बेहमई से भागने में सफल रही और फिर अपना गैंग बना लिया।

कोर्ट का फैसला
बेहमई हत्याकांड में न्यायालय के फैसले में 36 आरोपियों को दोषी पाया गया है। न्यायालय ने 43 साल बाद इस हत्याकांड में जजमेंट दिया है। फूलन देवी समेत 33 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है। आरोपी श्याम बाबू को दोषी पाया गया जबकि एक अन्य आरोपी वारदात के समय नाबालिग सिद्ध होने पर बरी कर दिया गया। 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ