सिगरेट से 8 गुणा ज्यादा खतरना होती है बीड़ी, एक्सपर्ट ने दी जानकारी, जानें पूरी बात

नो स्मोकिंग डे 2 दिन पहले लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 18 वें सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक्सपर्ट ने बताया कि बीड़ी सिगरेट की तुलना में आठ गुना अधिक हानिकारक हो सकती है।

लखनऊ। नो स्मोकिंग डे हर साल 13 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन लोगों को स्मोकिंग के नुकसान और उसके बारे में जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है। हालांकि, नो स्मोकिंग डे 2 दिन पहले लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 18 वें सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक्सपर्ट ने बताया कि बीड़ी सिगरेट की तुलना में आठ गुना अधिक हानिकारक हो सकती है।

हालांकि, लोगों की बीड़ी को लेकर आम धारणा है कि इसमें तंबाकू कम होती है और ये सिगरेट से कम हानिकारक होती है। लेकिन एक्पर्ट की मानें तो पत्तियों के प्रतिकूल प्रभाव और अधिक गहराई तक सांस लेने के कारण बीड़ी सिगरेट से ज्यादा खतरनाक साबित होती है। दिल्ली के वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (VPCI) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने बीड़ी और सिगरेट की तुलना करने वाले एक अध्ययन के मदद से जानकारी दी कि दोनों को हानिकारक माना गया, लेकिन तंबाकू के चारों ओर पत्तियों को लपेटकर बनाई गई बीड़ी जलाने पर अधिक धुआं पैदा करती है।

Latest Videos

बीड़ी जलाने से फेफड़ों को अधिक नुकसान

प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि धूम्रपान करने वाले बीड़ी जलाने के लिए अधिक गहरी सांस लेते हैं, जिससे फेफड़ों को अधिक गंभीर क्षति पहुंचती है। बीड़ी में सिगरेट से चार गुना कम तंबाकू होने के बावजूद अगर हम बीड़ी में उतनी ही मात्रा में तम्बाकू का उपयोग करें तो वे आठ गुना अधिक खतरनाक होंगे।" किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध डॉक्टरों ने छाती के एक्स-रे की व्याख्या में पीजी छात्रों की विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। 

नॉर्थ जोन टीबी टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ। सूर्यकांत ने आगाह किया कि छाती के एक्स-रे में देखा गया हर धब्बा टीबी का संकेत नहीं देता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि छाती का एक्स-रे विभिन्न बीमारियों के निदान में सहायक हो सकता है, क्योंकि उनमें से कुछ एक्स-रे छवियों में टीबी के समान दिखते हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह