PM मोदी ने आज यूपी को दिया 34 हजार करोड़ की सौगात, मेगा विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी देशभर में 9800 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 मार्च) को यूपी में 34,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिले के मंदुरी क्षेत्र के दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने आज़मगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लखनऊ के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। 

इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दोपहर करीब 12 बजे उत्तर प्रदेश पहुंचें। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान के अनुसार इसके बाद लगभग 2:15 बजे पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना के तहत पहली किस्त का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की उत्तर प्रदेश यात्रा में विभिन्न विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास में कई सारी चीजें शामिल है।

Latest Videos

पीएम मोदी देशभर में 9800 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बयान में कहा गया है कि इसमें 12 नई टर्मिनल इमारतें और तीन नई टर्मिनल इमारतों की आधारशिला रखना शामिल है।

 

 

लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) के तहत पीएम मोदी लखनऊ और रांची में आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 2000 से अधिक किफायती फ्लैट प्रदान करने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में नियोजित नवीन निर्माण प्रौद्योगिकी का उद्देश्य टिकाऊ और भविष्यवादी जीवन अनुभव प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ों के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इन परियोजनाओं का लक्ष्य कनेक्टिविटी में सुधार करना, यातायात की भीड़ को कम करना और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसके अलावा पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 8200 करोड़ रुपये की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

इन परियोजनाओं में प्रमुख रेल खंडों का दोहरीकरण और विद्युतीकरण, साथ ही नई रेल लाइनों का उद्घाटन और बाईपास लाइनों का समर्पण शामिल है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर्यावरणीय स्थिरता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में कई सीवेज उपचार संयंत्रों और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और समर्पण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: Video: बाबा काशी विश्वनाथ के द्वार पर पहुंचे PM मोदी, त्रिशूल दिखाकर फूंका चुनावी बिगुल, मांगा जीत का आर्शीवाद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News