
लखनऊ। योगी सरकार ने होली से पहले यूपी वासियों को तोहफा दे दिया है। योगी सरकार ने रंगपर्व पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाने का ऐलान किया है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली पर मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश के एक करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए थे। अब सरकार ने होली पर लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है। ये घोषणा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए की गई है। ये ऐलान उस वादे के तहत किया जा रहा है जिसमें सरकार ने साल में दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही थी। लोकसभा का चुनाव भी करीब आ रहा है ऐसे में योगी सरकार की ये मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की घोषणा काफी कारगर साबित हो सकती है।
पढ़ें पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना, सब्सिडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
दिवाली पर भी मिला था फ्री में सिलेंडर
इससे पहले योगी सरकार ने दिवाली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त में सिलेंडर बांटा था। उज्ज्वला लाभार्थियों को ये लाभ देने के लिए योगी सरकार ने बाकायदा अलग से बजट रखा था। 2023-24 के लिए सरकार ने अलग से 2312 करोड़ रुपये का बजट रखा था। उज्ज्वला लाभर्थियों के खातों में सब्सिडी की राशि के ट्रांसफर किए जाने की बात कही।
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना पर दे रही सब्सिडी
सरकार की ओर से फ्री गैस सिलेंडर मिलने पर होली पर लाभार्थियों की खुशी दो गुनी हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना पर 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। यूपी सरकार लोगों को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर की सुविधा दे रही है जो कि बेहद लाभकारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।