यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: एक झटके में 8 लोगों की मौत, तो कई की सीरियस कंडीशन

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो और टैंकर आमने-सामने टकरा गए। जिसके चलते आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं कई की हालत सीरियस बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 10, 2023 11:12 AM IST / Updated: Jul 10 2023, 05:30 PM IST

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर है। जहां टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही स्थानीय लोगो ने पुलिस को बुलाया, इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

टक्कर होते ही टैंपों के परखच्चे उड़ गए

Latest Videos

दरअसल, यह एक्सीडेंट सोमवार शाम करीब 4 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जहां टैंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी मोहनगंज की तरफ से आ रहे टैंकर ने अनियंत्रित होकर टेंपों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो सड़क किनारे पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।

किसी के सिर से खून बह रहा था तो किसी के टूट चुके थे हाथ-पैर

हादसा के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने बहुत मुश्किल से टैंकर के नीचे दबे लोगों को निकाला। लेकिन तब तक 8 लोगों की सांसे टूट चुकी थीं, तो वहीं जो जिंदा बचे थे उनकी हालत भी दर्दनाक थी। किसी के सिर से खून बह रहा था तो किसी के हाथ-पैर टूट चुके थे। हादसे के बाद रोड पर हर तरफ लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे। किसी तरह लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया। घायलों की संख्या 10 बताई जा रही है, जिनका इलाज प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर की स्पीड काफी तेज थी। जिसके चलते उसने अनियंत्रित होकर टैंपो को टक्कर मार दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts