SDM ज्योति मौर्य जैसा मामला: पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया, अब नौकरी मिल गई तो पत्नी ने कैंपस में करा दी पति की नो एंट्री

Published : Jul 09, 2023, 11:57 PM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 09:28 AM IST
Sushil Mishra

सार

अमेठी में अधिकारियों को दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए हैं। वह सैनिक स्कूल के ही एक टीचर के साथ अवैध संबंध में है।

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य के पति के साथ विवाद और अफेयर की बात सुर्खियों में आने के बाद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पहुंच रहा कि नौकरी मिलने के बाद दूसरे से अफेयर में पड़कर पत्नी दूर हो गई या तलाक लेने जा रही है। अमेठी में एक पति ने आरोप लगाया कि पत्नी को नौकरी मिलने के बाद उसने अपने ऑफिस कैंपस में प्रवेश पर रोक लगवा दी है। शिकायतकर्ता पति ने आरोप लगाया कि उसने पढ़ा लिखाकर पत्नी को नौकरी पाने में मदद की अब दूसरे के साथ संबंध में पड़कर उससे दूर हो गई है।

अमेठी के रहने वाले शख्स ने पत्नी के खिलाफ क्या शिकायत की?

अमेठी में सुशील मिश्रा ने अधिकारियों को दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। इसके बाद उसे सैनिक स्कूल में सरकारी नर्स की नौकरी मिल गई। सुशील मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए हैं। वह सैनिक स्कूल के ही एक टीचर के साथ अवैध संबंध में है। पति ने अमेठी एसपी और महिला थाने में शिकायती पत्र लेकर न्याय की मांग की है।

सुशील मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी गौरीगंज कौहार सैनिक स्कूल में नर्स है। वह मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं। 20 मई 2013 को उनकी शादी प्रिया मिश्रा से हुई थी। दोनों की एक पांच साल की बेटी है। सुशील ने आरोप लगाया कि पत्नी अब दूसरे के साथ रहना चाहती है। जबकि प्रिया मिश्रा ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उनको पढ़ाया लिखाया। पति परेशान करता है। दोनों का मामला पारिवारिक न्यायालय में पहले से चल रहा है। पढ़ाई या नौकरी में पति का कोई योगदान नहीं है। दोनों काफी पहले से अलग रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का बंगला हुआ पानी-पानी, बीजेपी बोली-बारिश ने खोल दी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ