बिहार चुनाव 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'राजद के समय होता था नरसंहार-अपहरण, अब माफिया को बुलडोजर से रौंदा जाएगा'

Published : Nov 06, 2025, 05:26 PM IST
Bihar Chunav 2025 CM Yogi Adityanath Bettiah BJP Renu Devi RJD Congress

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार में अपराध और अपहरण चरम पर थे। अब एनडीए सरकार बिहार को विकास की राह पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी माफियाराज खत्म होगा और सुशासन स्थापित होगा।

पश्चिमी चंपारण। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में अब हर क्षेत्र में योजनाएं चल रही हैं और राज्य समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

योगी ने कहा कि 1990 से 2005 के बीच राजद शासनकाल में बिहार में 60 से अधिक जातीय नरसंहार और 30 हजार से ज्यादा अपहरण की घटनाएं हुईं। उस समय इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारी और यहां तक कि सड़क-पुल तक 'अपहरण' की खबरें आती थीं। उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराध और माफिया राज खत्म होना चाहिए। “जब भी माफिया और दंगाइयों को सत्ता का स्वाद चखाया, जनता को उसकी कीमत चुकानी पड़ी,” योगी ने कहा।

'14 नवंबर को फिर बुलंद होगा एनडीए का नारा'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार रैलियां कीं। गुरुवार को उन्होंने बेतिया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के समर्थन में सभा की। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि जनता एनडीए को वोट देकर विकास को चुन रही है। योगी ने कहा, “पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, और रुझान बता रहे हैं कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।” उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा और जदयू के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

'यूपी में माफिया को बुलडोजर से रौंदा, बिहार में भी खत्म होगा माफियाराज'- CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले सपा और कांग्रेस माफिया को संरक्षण देती थीं, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा-

आज यूपी में नौजवान को नौकरी, शिक्षा और सुरक्षा मिली है। बहन-बेटियों को सम्मान मिला है। वहां माफिया पस्त है और युवा मस्त है।

योगी ने बताया कि लखनऊ में एक माफिया ने गरीबों की जमीन पर हवेली बनाई थी। जब बुलडोजर चला तो वहां गरीबों के लिए 72 मकान बनवाकर चाबियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा

इसी तरह का काम अब बिहार में भी होगा। माफिया और अपराधियों को सत्ता का स्वाद नहीं चखने देना है।

'मोदी ने भ्रष्ट दलाली रोकी, इसलिए कांग्रेस-राजद नाराज'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बदल दिया है। उन्होंने कहा

जो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर सकी, मोदी जी ने 11 साल में कर दिखाया। 46 करोड़ बैंक खाते खोले गए ताकि गरीबों और महिलाओं का पैसा सीधे खाते में पहुंचे। कांग्रेस और राजद की दलाली खत्म हुई, इसलिए ये मोदी जी को गालियां देते हैं।

उन्होंने कहा कि राजद के समय बिजली नहीं आती थी, जबकि अब तीन करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने व्यंग्य किया

ये लोग लालटेन जलाकर डकैती डालते थे, अब एनडीए ने उजाला पहुंचाया है।

CM योगी ने मतदाताओं से कहा-

बंटे थे तो कटे थे, अब एकजुट रहकर राजद-कांग्रेस के जंगलराज को जवाब देना है।

'कांग्रेस ने किसानों को भूखमरी दी, राजद ने किया शोषण'- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी ने बिहार की गौरवशाली विरासत को याद करते हुए कहा कि मां जानकी की धरती लोककल्याण और समृद्धि की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार का संबंध श्रीराम और सीता जैसा है, यह एक साझा सांस्कृतिक विरासत है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता। योगी ने कहा कि 

बिहार में संभावनाएं थीं, लेकिन कांग्रेस और राजद ने उसे धूल में मिला दिया। कांग्रेस ने किसानों को भूखमरी दी और राजद ने उनका शोषण किया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद सुशासन की नींव रखी गई और अब उसी पर विकसित बिहार की इमारत तैयार की जा रही है।

'कांग्रेस और राजद नहीं सिखा सकते कृतज्ञता'- योगी आदित्यनाथ

CM योगी ने कहा कि कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि “श्रीराम हुए ही नहीं।” उन्होंने कहा

कांग्रेस ने माता सीता और महर्षि वाल्मीकि का भी अपमान किया, जबकि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोका और यूपी में सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाई।

योगी ने बताया कि अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है, और प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही वहां राम दरबार के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि

कृतज्ञता हमारी संस्कृति है, जिसे कांग्रेस और राजद नहीं समझ सकते। एनडीए सीतामढ़ी में भी मां जानकी मंदिर का निर्माण करवा रही है। एनडीए का रथ बिना रुके और झुके, डबल स्पीड से आगे बढ़ रहा है।

जनसभा में कई नेता रहे मौजूद

जनसभा में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और सोमेंद्र तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, और आरएलएम जिलाध्यक्ष शैलेष कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी