Bihar Election 2025: सासाराम रैली में CM योगी का हमला- 'ठगी की दुकान खोलकर आए हैं महागठबंधन वाले'

Published : Nov 05, 2025, 06:39 PM IST
Bihar Election 2025 Sasaram CM Yogi Adityanath Rally

सार

CM योगी आदित्यनाथ ने बिहार रैली में पीएम मोदी, नीतीश, कुशवाहा, मांझी और चिराग को 'पांच पांडव' कहा। उन्होंने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला किया और कहा- 'ठगी की दुकान खोलकर आए हैं महागठबंधन वाले।'

सासाराम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को “पांच पांडव” कहा। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच राजद ने बिहार में जंगलराज कायम किया था, लेकिन अब पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास को नई दिशा दे रही है।

CM योगी ने कहा कि एनडीए का गठबंधन पांच पांडवों की तरह मजबूत है और इसका संकल्प है कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि सुशासन की मजबूत नींव पर समृद्ध बिहार के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।

सासाराम रैली में CM योगी ने राजद-कांग्रेस पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश की व्यस्तताओं के बीच सीएम योगी बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में शामिल हुए। उन्होंने सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के पक्ष में रैली की और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले “ठगी की दुकान” खोलकर चुनाव के बहाने जनता को गुमराह करने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के लोगों की पहचान, बहनों-बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को संकट में डाल दिया था। किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। इसलिए अब इनसे सावधान रहना जरूरी है।

'ठगी की दुकान खोलकर आए हैं महागठबंधन वाले'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी की देव दीपावली मिट्टी के दीयों से प्रजापति समाज को रोजगार देती है, तेल किसानों के पास जाता है, पुजारी, माली और कुम्हार सभी इससे जुड़े हैं। यह आस्था के साथ सम्मान और रोजगार दोनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सासाराम और रोहतास का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन कांग्रेस और राजद ने इसे भी कमजोर किया। अब वही लोग ठगी की दुकान खोलकर वोट मांगने आए हैं, जिन्हें जनता को फिर से मौका नहीं देना चाहिए।

'बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का टिकट यमराज के घर कटेगा'- CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने वाराणसी की एक बेटी के साथ हुई घटना पर कहा कि सरकार जांच कर रही है। एसआईटी गठित की जाएगी और दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं होगा- जो ऐसा करेगा, उसका टिकट यमराज के घर कटेगा।

बिहार को त्रस्त करने वाले माफिया की हवेली गिराकर गरीबों को मिला आवास

CM योगी ने कहा कि बिहार में भी एक माफिया का आतंक फैला हुआ था, जो सपा और राजद का सहयोगी था। उसका प्रभाव आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी और लखनऊ तक था। उसने लखनऊ में गरीबों और सरकारी जमीन पर कब्जा कर हवेली बना ली थी। सरकार बनने के बाद जब जांच हुई, तो उस जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। माफिया की हवेली तोड़ी गई और उसी जगह गरीबों के लिए आवास बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह काम केवल एनडीए ही कर सकती है।

'यूपी में नौजवान मस्त, माफिया पस्त- यही बिहार में भी करना है'- CM योगी

CM योगी ने कहा कि एनडीए स्वर्णिम बिहार के निर्माण के लिए काम कर रही है। यूपी और बिहार का रिश्ता श्रीराम और सीता माता के समान है। यूपी में कानून का राज है, सबको सुरक्षा, सम्मान और रोजगार मिल रहा है। विकास और निवेश दोनों बढ़ रहे हैं। यूपी में नौजवान मस्त हैं और माफिया पस्त — यही हाल बिहार में भी करना है।

'पीएम मोदी ने 11 साल में भारत को दी वैश्विक पहचान'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ा है। रेल, एयर, मेट्रो और इनलैंड वॉटरवे कनेक्टिविटी अब बिहार को यूपी के काशी और प्रयागराज से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल में भारत ने वैश्विक पहचान बनाई है। आज बिहार का व्यक्ति देश में कहीं भी जाकर राशन कार्ड और आयुष्मान योजना का लाभ ले सकता है।

'भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम बने, अब सीतामढ़ी-अयोध्या कॉरिडोर बन रहा'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के साथ विरासत का सम्मान भी किया है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने कहा था कि “राम हुए ही नहीं”, राजद ने राम रथ रोका और सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई। योगी बोले-

हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।” यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो वादा पूरा हुआ। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, काशी विश्वनाथ धाम का विकास हुआ है और अब सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ने के लिए 6155 करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर बन रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक